पटना: बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में बड़ी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च कर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान में सीड बॉल की मदद से पहाड़ों पर भी वृक्षारोपण किया जाएगा, जिसके लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जाएगा. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अभियान के दौरान विभाग के सभी अधिकारी और मंत्री खुद पहाड़ों और जंगलों में कैंप कर इसकी निगरानी करेंगे. उनका दावा है कि यह महत्वाकांक्षी अभियान बिहार के 17 फीसदी इलाकों में वन क्षेत्र विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.