Ashwini Choubey on INDI Alliance Leader: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में देरी हो रही है. दूसरी ओर, चिराग पासवान और उनके चाचा के बीच चल रहे विवाद की स्थिति स्पष्ट नहीं है. मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि कोई देरी नहीं है. हर काम समय पर होगा. एनडीए गठबंधन पूरी तरह से इनटेक्ट है. साथ ही उन्होंने गठबंधन के नेताओं पर भी विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि इस बार फिर अनोखा परिवर्तन होगा और इंडी ठगबंधन की कांग्रेस का युवराज पप्पू, उत्तर प्रदेश में सप्पू, और बंगाल में बुआ की गोद में बैठा लप्पू. वह वंशवाद की राजनीति पर आधारित पार्टी चलाना चाहते हैं. इंडी ठगबंधन बिखर गया है और यही कांग्रेस का युवराज राजवंश को खत्म कर देगा. वीडियो देखें