पटना: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के एक X पोस्ट ने राज्य की सियासत में हलचल मचा दी है. इस पोस्ट के बाद उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मतभेदों की अटकलें तेज हो गईं. जी मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा, "जो लोग मायने निकाल रहे हैं, वे ज्ञानी हैं. उनसे ही पूछ लीजिए." जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मुख्यमंत्री से नाराज हैं, तो उन्होंने साफ कहा, "बेटा बाप से नाराज होता है क्या?" उन्होंने यह भी बताया कि उनकी रोजाना मुख्यमंत्री से मुलाकात होती है और कल भी दिनभर साथ रहे थे. अशोक चौधरी के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश की गई है.