बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी एलजेपी राम विलास के टिकट पर समस्तीपुर से चुनाव लड़ रही हैं. मंत्री अशोक चौधरी ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह एनडीए उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने जा रही हैं. चिराग पासवान को धन्यवाद और हमारे नेता को भी धन्यवाद कि सबने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मनाया. हम उनसे यूपीएससी की तैयारी करने के लिए कह रहे थे लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और महादेव के आशीर्वाद से उन्हें टिकट मिल गया. लड़ाई तो लड़ाई है, पुरे ताकत से लड़ना होगा. बाकी जनता का आशीर्वाद है.