बिहार में हिंसा का मुद्दा इस समय बड़ी राजनीतिक बहस बन गया है. इस मुद्दे पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. अब दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी ने अब एक बार फिर बिहार सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. इस बार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि 'मुख्यमंत्री के इसारे पर हिंदुओं पर हमला किया गया', वहीं गिरिराज सिंह ने उन्हें पलटूराम कहकर उन पर हमला बोला है...