Teacher Saroj Kumar Murder Case: पुलिस ने बताया कि शिक्षक सरोज कुमार के सगे भाई अमर रंजन ने और पिता बालमुकुंद गुप्ता ने जमीन जायदाद हड़पने के लिए शूटर को 3 लाख की सुपारी देकर उनकी हत्या करवाई थी.
Trending Photos
Teacher Saroj Kumar Murder Case: बिहार के सहरसा में तीन दिन पहले बीच सड़क पर शिक्षक की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. शिक्षक सरोज कुमार की हत्याकांड मामले में शिक्षक के भाई समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में इस्तमाल किए गए पिस्टल के साथ कारतूस भी बरामद किया है.
पुलिस ने शिक्षक की पत्नी के बयान पर दर्ज किया था मामला
दरअसल, 31 मई, 2024 दिन शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के रहुआ नहर के समीप आरोपियों ने स्कूल जा रहे शिक्षक सरोज कुमार की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने उनकी पत्नी के बयान पर मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू किया. पुलिस ने जांच के बाद आज शिक्षक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है.
पिता और भाई ने सुपारी देकर करवाई थी हत्या
पुलिस ने बताया कि शिक्षक सरोज कुमार के सगे भाई अमर रंजन ने और पिता बालमुकुंद गुप्ता ने जमीन जायदाद हड़पने के लिए शूटर को 3 लाख की सुपारी देकर उनकी हत्या करवाई थी. जिले के एसपी हिमांशु ने मामले का खुलासा करते हुए यह जानकारी दी है. इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने शिक्षक के आरोपी भाई अमर रंजन समेत शूटर अंशुमन कुमार, सिंटू सिंह और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:नालंदाः JDU नेता की हत्या से सनसनी, चुनाव के दिन बने थे पोलिंग एजेंट, मिली थी धमकी
पुलिस ने हत्या के आरोपियों को जेल भेजा
पुलिस के अनुसार, शिक्षक की हत्या के लिए उसके भाई अमर रंजन और पिता बालमुकुंद गुप्ता ने अपराधियों से तीन लाख में बात की थी. पेशगी के तौर पर एक लाख रुपये दिए गए थे. फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रिपोर्ट: विशाल कुमार