झारखंड: कौन हैं इरफान अंसारी, जिनके कार से बरामद हुए लाखों रुपये कैश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1283779

झारखंड: कौन हैं इरफान अंसारी, जिनके कार से बरामद हुए लाखों रुपये कैश

17 जनवरी 1975 को देवघर के मधुपुर में जन्में इरफान अंसारी को सियासत विरासत में मिली है. इनके पिता फुरकान अंसारी 1980 से 2004 तक 5 बार जामताड़ा के विधायक रह चुके हैं.

 इरफान अंसारी झारखंड की सियासत में बड़ा नाम है

रांची: झारखंड के जामताड़ा से विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में है. चर्चा की वजह ये है कि उन्हें और अन्य दो विधायकों को पश्चिम बंगाल में शनिवार को नोटों के बैग के साथ तीन पकड़ा गया है. इरफान अंसारी झारखंड की सियासत में बड़ा नाम है और ये अकसर विवादों में रहते हैं. 

दरअसल, झारखंड में सरकार बनने के बाद से डॉ इरफान अंसारी लगातार कांग्रेस और राज्य सरकार के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहे हैं. फिर चाहे वो उपचुनाव, राज्यसभा चुनाव हो या फिर मंत्रिमंडल में जगह की बात हो, अंसारी लगातार कांग्रेस के लिए चुनौती बने हुए हैं.

17 जनवरी 1975 को देवघर के मधुपुर में जन्में इरफान अंसारी को सियासत विरासत में मिली है. इनके पिता फुरकान अंसारी 1980 से 2004 तक 5 बार जामताड़ा के विधायक रह चुके हैं इसके अलावा 14 वीं लोकसभा में गोड्डा के सांसद भी रहे हैं. इरफान अंसारी जामताड़ा से दो बार विधायक चुने गए हैं. पहली बार 2014 में तथा दूसरी बार 2019 में वह इस क्षेत्र का सदन में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

दरअसल, इरफान अंसारी अपने बड़बोलेपन बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. यहां आज हम आपको उनके दस विवादित बयानों के बारे में बताएंगे.

6 जनवरी 2022 को अंसारी ने प्रधानमंत्री को लेकर कहा, 'पीएम मोदी को हिदुस्तान में अगर डर लगता है, तो जाएं पाकिस्तान. बेवजह सिख समुदाय को किया  बदनाम जा रहा है.'

जामताड़ा में 15 सड़क की स्वीकृति के बाद इरफान अंसारी ने 14 जनवरी 2022 को एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर विवादित बयान दिया था, उन्होंने कहा, 'जामताड़ा की सड़कें कंगना रनौत की गाल से ज्यादा चिकनी बनेगी.'

15 मार्च 2022 को उन्होंने हिजाब पर कर्नाटक हाईकोर्ट के निर्णय पर कहा, 'अब बीजेपी के अनुसार कोर्ट चल रहा है. ये अच्छी परंपरा नहीं है.'

27 अप्रैल 2022 को झारखंड विधानसभा के नमाज कक्ष को लेकर बीजेपी विधायक सीपी सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, 'सीपी सिंह बाहरी, नमाज पर आपत्ति है तो झारखंड छोड़े दें.'

15 जून 2022 को रांची मेन रोड उपद्रव पर इरफान अंसारी ने उपद्रवियों का समर्थन किया. उन्होंने पुलिस की गोली से मरने वालों को शहीद का दर्जा देने की मांग की थी. अंसारी ने कहा, 'पुलिस का काम लोगों की सुरक्षा करना, गोली चलाना नहीं.'

19 जून 2022 को अग्निपथ आंदोलन पर कहा, 'देश होगा खून से लथपथ, किसी भी सूरत पर अग्निपथ स्वीकार नहीं.'

20 जून 2022 को  AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी पर कहा, 'हां मेरे बाप की जागीर है झारखंड. उनके अथक प्रयास और त्याग से राज्य का निर्माण हुआ. असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी का एजेंट है.'

11 जुलाई 2022 को साइबर क्राइम को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, 'जामताड़ा ज्ञान का स्थल है. चंद मिनटों में यहां के युवक लोगों के बैंक खाते से उड़ा देते हैं पैसे.'

22 जुलाई 2022 को इरफान अंसारी ने पीएम मोदी की तुलना कंस से की. उन्होंने कहा-कंस ने भी दूध-दही और मक्खन पर टैक्स लगाया था. उसके बाद कंस का क्या हुआ सबको पता है.'

27 जुलाई 2022 को इरफान अंसारी ने कहा, 'उर्दू या हिंदी किसी की जागीर नहीं. पिछले 18 साल में स्कूल से उर्दू नहीं हटा.' पदाधिकारी को हिदायत पुरानी व्यवस्था से किया छेड़छाड़ तो गंभीर परिणाम.

गौरतलब है कि झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक डॉ. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल को शनिवार देर शाम हिरासत में ले लिया गया. तीनों नेताओं को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला अंतर्गत पंचला थाना के रानीहाटी में नोटों के बैग के साथ पकड़ा गया. जब इन नोटों की जब गिनती हुई तो कुल 48 लाख रुपये पाए गए.

ये तीनों विधायक दो अन्य सहयोगियों के साथ एक एसयूवी में जा रहे थे. पश्चिम बंगाल की पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर इन्हें चेकिंग के दौरान पकड़ा था. पुलिस हिरासत में लिये गये तीनों विधायक गाड़ी से मिले कैश के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके. बताया जा रहा है कि ये लोग असम से बंगाल के रास्ते झारखंड पहुंचने वाले थे. हालांकि, मामला संज्ञान में आने के बाद कांग्रेस ने तीनों विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया था.

(इनपुट: देवाशीष भारती)

Trending news