School Closed In Jharkhand: सर्दी के मौसम को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. 13 जनवरी तक राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
Trending Photos
Jharkhand School Closed: झारखंड सरकार ने सर्दी के मौसम को देखते हुए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. झारखंड के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने केजी से 8वीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. सरकार ने यह फैसला इस लिए लिया है कि छोटे-छोटे बच्चों को भयंकर की ठंड से राहत मिल सके.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य में उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं का असर दिखेगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. साथ ही बढ़ते शीतलहरी को देखते हुए झारखंड सरकार ने स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है. सरकार के आदेश अनुसार, विभिन्न स्कूलों को कक्षा 8 तक बंद किया गया है. 14 जनवरी, 2025 से पुनः विद्यालय शुरू होंगे.
जारी आदेश के अनुसार, 13 जनवरी तक स्कूलों को बंद किया गया है. क्लास 9 से 12वीं तक की कक्षाएं पहले की तरह संचालित होती रहेंगी. वहीं, मौसम विभाग ने लोगों से कड़ाके की ठंड में बच कर रहने की सलाह दी है. आदेश में कहा गया है कि शिक्षक पहले स्कूल पहुंचेंगे और कार्य संपन्न करेंगे.
यह भी पढ़ें:बहुत ठंडी है घर में रहिए! डीएम का आदेश, बांका में 9 जनवरी तक सभी स्कूल बंद
दरअसल, सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल जाना होना है. गर्मी के मौसम में तो यह ठीक रहता है, लेकिन सर्दी के मौसम में सुबह-सुबह स्कूल जाना बच्चों के लिए स्कूल काम हो जाता है. लिहाजा, इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में केजी से कक्षा 8वीं तक की कक्षाओं को 7 जनवरी से 13 जनवरी तक बंद रखने फैसला किया है.
यह भी पढ़ें:बिहारवाले सावधान! इस दिन ठंड का दिखेगा तांडव, अलर्ट जारी
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!