घाटशिला की बियर फैक्ट्री से विषैली गैस और दूषित जल से 6 स्कूली बच्चे और बच्चियां गंभीर रूप से बीमार हो गए. इन्हें आनन-फानन में पश्चिम बंगाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
घाटशिलाः पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के मिलन स्थली घाटशिला के बहरागोड़ा में स्थापित बियर फैक्ट्री अब लोगों के लिए दर्द बन चुकी है. फैक्ट्री ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड के द्वारा उत्सर्जित सड़े गले पानी और दुर्गंधयुक्त रासायनिक धुंए- गैस से आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. और इसका सबसे ज्यादा असर इन गांवों के छोटे छोटे स्कूली बच्चों पर पर रहा है. शनिवार को इससे कई स्कूली बच्चे प्रभावित हुए और बीमार पड़ गए. बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
6 स्कूली बच्चे बीमार
घाटशिला की बियर फैक्ट्री से विषैली गैस और दूषित जल से 6 स्कूली बच्चे और बच्चियां गंभीर रूप से बीमार हो गए. इन्हें आनन-फानन में पश्चिम बंगाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शनिवार को बहरागोड़ा के जयपुरा गांव स्थित लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन की ओर से झारखंड सरकर के आदेश पर खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता कराने के लिए स्कूल के मैदान में ले गए थे. स्कूल का मैदान ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी से सटा हुआ है.
खेल के मैदान में बेहोश हुई छात्रा
इसके कारण स्कूल के विद्यार्थी छात्राओं ने खेलकूद के दरम्यान ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी के द्वारा फैलाए जा रहे हैं दुर्गंध से स्कूल के वर्ग दशम के छात्रा सुरमुही गांव निवासी बानेश्वर सीट की पुत्री रेवा बेहोश हो गईं. उसे तत्काल स्कूल में लाया गया, जब हम काफी देर के बाद भी उन्हें होश नहीं आया तो उसे तत्काल स्कूल प्रबंधन के द्वारा समीप में पश्चिम बंगाल के तपसिया ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया. यहां छात्रा रेवा सीट का इलाज जारी है.
स्कूली बच्चे करते हैं परेशानियों का सामना
इस संबंध में लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय जयपुरा के प्रधानाध्यापक देवदत्ता साव ने बताया कि खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत स्कूल के नौवीं दसवीं ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों को स्कूल के मैदान में खेलाने के लिए ले जाया गया था उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल के मैदान ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी के समीप ओलदा में स्थित है. जहां पर विद्यार्थी खेल रहे थे इस दरमियान एक छात्रा ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड के द्वारा फैलाए जा रहे दुर्गंध से अचानक बेहोश हो गई. स्कूल के प्रधानाध्यापक देवदत्त साहू ने कहा कि ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी के द्वारा भारी मात्रा में दुर्गंध फैलाया जा रहा है. जिससे हमारे स्कूल के विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बच्चे बीच-बीच में उल्टी करने लगते हैं साथ ही आज छात्रा बेहोश हो गई है.
रिपोर्ट:-रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता
यह भी पढ़िएः Pollution in Ranchi: रांची में बढ़ने लगा प्रदूषण, दीपावली के बाद अब बिगड़ रहा AQI