FIFA वर्ल्ड कप खेल रही झारखण्ड की बेटी अनीता-नीतू को मिला संघर्ष में साथ, भाजपा सांसद ने बढ़ाया हाथ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1395768

FIFA वर्ल्ड कप खेल रही झारखण्ड की बेटी अनीता-नीतू को मिला संघर्ष में साथ, भाजपा सांसद ने बढ़ाया हाथ

रांची की रहने वाली अनीता और नीतू आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण उनके माता पिता गांव-गांव घूमकर विश्व कप में बेटी को भेजने के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं.  जिसके बाद भाजपा राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने मदद का हाथ बढ़ाया है. 

(फाइल फोटो)

Ranchi: अंडर 17 फीफा महिला विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है.  फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप में इंडिया टीम में शामिल 6 बेटियां झारखंड से हैं. जिन्होंने अपनी मिसाल कायम की है. वहीं, झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड की रहने वाली अष्टम उरांव राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान नियुक्त की गई हैं. इसके अलावा भारतीय महिला टीम में कप्तान अष्टम उरांव, नीतू लिंडा, अंजली कुमारी, अनिता कुमारी, सुधा अंकिता तिर्की और पूर्णिमा कुमारी का चयन हुआ है. कप्तान अष्टम उरांव और सुधा अंकिता तिर्की गुमला की रहने वाली है. वहीं नीतू, अनीता और अंजलि रांची की रहने वाली है. जबकि पूर्णिमा कुमारी सिमडेगा की रहने वाली है. वहीं, रांची की रहने वाली अनीता और नीतू आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण उनके माता पिता गांव-गांव घूमकर विश्व कप में बेटी को भेजने के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं.  जिसके बाद भाजपा राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने मदद का हाथ बढ़ाया है. 

गांव-गांव घूमकर कर रहे चंदा इकट्ठा
दरअसल, जल्द ही फीफा अंडर 17 विश्व कप की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो चुकी है. जो कि 30 अक्टूबर तक चलने वाला है. यह टूर्नामेंट भुवनेश्वर, मडगांव(गोवा) और नवी मुंबई में खेला जा रहा है. वहीं, भारत के सभी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होंगे. वहीं, अंडर 17 फीफा महिला विश्व कप के लिए झारखंड की 6 बेटियों का चयन किया गया है. जो कि सभी के लिए गर्व की बात है. इसमें रांची से सटे चारी हुजीर गांव की दो बेटियां खिलाड़ी अनीता और नीतू शामिल हैं. हालांकि दोनों के परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण विश्व कप में खेलने के लिए माता पिता और बड़ी बहन गांव गांव में घूमकर द्वारा चंदा इकट्ठा कर रहे थे. 

भाजपा राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने बढ़ाया मदद का हाथ
इस मामले के बारे में पता चलने पर बीजेपी पार्टी के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू उनके घर पहुंचे. जिसके बाद खिलाड़ी अनीता, खिलाड़ी नीतू के माता पिता और उसकी बड़ी बहन को राज्यसभा सांसद ने सहयोग राशी दी. साथ ही सभी लोगों को सॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. इसके अलावा उन्होंने नीतू के माता पिता और उसकी बड़ी बहन के साथ कुल 17 खिलाड़ियों को मैच दिखाने के लिए आने जाने के टिकट का और मैच के टिकट देने की घोषणा की. इसके अलावा अनीता के घर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान अगले 2 महीने के अंदर देने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़िये: Bihar News: शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में मधुबनी आया अव्वल, तीसरे स्थान पर पहुंचा

Trending news