'बिहार में हो सकता है खेला', सीएम नीतीश को मिला RJD का ऑफर, विधायक भाई वीरेंद्र ने कह दी ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2575060

'बिहार में हो सकता है खेला', सीएम नीतीश को मिला RJD का ऑफर, विधायक भाई वीरेंद्र ने कह दी ये बात

Bihar Politics News: राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी विधायक भाई वीरेंद्र ने बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार में खेला हुआ है और आगे भी हो सकता है, राजनीति परिस्थितियों का खेल है. राजद विधायक ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कुमार सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर आते हैं तो सोचा जाएगा.

 

भाई वीरेंद्र, विधायक , राजद

Bihar Politics News: बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इससे पहले राजद सीएम नीतीश कुमार को साथ लाना चाहती है? वह हर कोशिश कर रही है, इसी क्या इसी के तहत राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी विधायक भाई वीरेंद्र ने बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार में खेला हुआ है और आगे भी हो सकता है, राजनीति परिस्थितियों का खेल है. यहां न कोई स्थाई दोस्त होता है और ना ही कोी स्थाई दुश्मन. राजद विधायक ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कुमार सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर आते हैं तो सोचा जाएगा. वैसे भी कब सियासी हालात बदल जाए कोई नहीं जानता.

नीतीश कुमार में सांप्रदायिक ताकतों के साथ रहकर उब गए: विधायक भाई वीरेंद्र

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले विधायक भाई वीरेंद्र का ये कहना है कि सीएम नीतीश कुमार सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर आते हैं तो स्वागत किया जाएगा. ये बहुत बड़ा संकेत देता है. उन्होंन कहा कि नीतीश कुमार में सांप्रदायिक ताकतों के साथ रहकर उब गए हैं.

सीएम नीतीश कुमार के पलटने की चलती रहती है सियासी अटकलें 

दरअसल, बिहार की राजनीति में सीएम नीतीश कुमार के पलटने की संभावना व्यक्त की जाती रहती है. जब नीतीश कुमार मंच से लोगों को संबोधित करते हुए सफाई देते हैं कि अब वह कहीं नहीं जाने वाले तो इसको लेकर सियासी अटकलें लगाई जाती हैं कि वह पहले भी ऐसी ही बोलते थे.

यह भी पढ़ें:बेतिया में प्राइवेट स्कूलों पर भारी पड़ रहे सरकारी विद्यालय! देखिए तस्वीरें

राजद देता रहता है सीएम नीतीश को ऑफर

वहीं, मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार को राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव देती रहती है.

यह भी पढ़ें:BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, आए एक साथ पप्पू यादव-गुरु रहमान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news