Prashant Kishor: 'लालू यादव ने सिर्फ अपना परिवार देखा...', प्रशांत किशोर की भावी पार्टी का RJD पर बड़ा हमला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2400173

Prashant Kishor: 'लालू यादव ने सिर्फ अपना परिवार देखा...', प्रशांत किशोर की भावी पार्टी का RJD पर बड़ा हमला

Jan Suraj On RJD: जन सुराज की नेत्री अपर्णा यादव की ओर से एक पोस्टर के जरिए बिहार के यादव वोटरों को अपनी भावी पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास किया गया है.

जन सुराज का पोस्टर

Jan Suraj Poster: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पोस्टर वार शुरू हो चुका है. इस जंग में अब प्रशांत किशोर की भावी पार्टी जन सुराज भी कूद गई है. जन सुराज ने रविवार (25 अगस्त) को एक पोस्टर के जरिए लालू परिवार पर निशाना साधा. इस पोस्टर में यादव समाज को यह दिखाने की कोशिश की गई है कि लालू यादव ने अपने परिवार के अलावा अन्य किसी यादव नेता को आगे बढ़ाने का काम नहीं किया है. पोस्टर में लिखा है- लालू यादव ने देखा सिर्फ अपना परिवार, बाकी सभी यादव नेताओं का किया राजनैतिक संघार. इस पोस्टर को जन सुराज की नेत्री अपर्णा यादव की ओर से लगाया गया है. 

बता दें कि लालू यादव की राजनीति का मुख्य आधार 'MY' (मुस्लिम-यादव) वोटबैंक है. अब अपर्णा यादव ने इस पोस्टर के जरिए यादव जाति के वोटरों को जन सुराज की ओर मोड़ने का प्रयास किया है. उन्होंने यह दिखाने का प्रयास किया है कि यादवों की पार्टी अब सिर्फ आरजेडी नहीं है, बल्कि जन सुराज भी हो चुकी है. जन सुराज में यादवों को पूरा सम्मान मिल रहा है. वहीं प्रशांत किशोर भी लगातार लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. उन्होंने हाल ही में तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब तेजस्वी यादव विकास के बारे में बोलते हैं तो यह हंसी योग्य होता है. 

ये भी पढ़ें- चंपई सोरेन की नाराजगी पर पहली बार खुलकर बोले CM हेमंत सोरेन, बोले- यह BJP का एजेंडा

पीके ने कहा था कि तेजस्वी यादव अगर जाति, रंगदारी, शराब माफिया, अपराध पर बोलते हैं तो मैं टिप्पणी दे सकता हूं, लेकिन अगर तेजस्वी यादव विकास मॉडल पर चर्चा करते हैं, तो यह हास्यास्पद है. पीके ने कहा कि 6 महीने पहले जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे, तो बिहार उनके लिए स्विट्जरलैंड था और 6 महीने बाद बिहार गटर बन गया है. अगर आज नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हो जाएं, तो उन्हें (तेजस्वी यादव को) बिहार फिर से अच्छा दिखने लगेगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और अपडेटेड बने रहें.

Trending news