Bihar News: प्रभात झा के पार्थिव शव का अंतिम संस्कार बिहार में उनके पैतृक गांव में होगा. उन्हें विशेष विमान से आज शाम सीतामढ़ी ले जाया जाएगा.
Trending Photos
Prabhat Jha Funeral: बीजेपी के दिवंगत कद्दावर नेता प्रभात झा का पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस से आज 11 बजे पहुचेगा दरभंगा एयरपोर्ट, चार्टर प्लेन से पहुंच रहे मध्य्प्रदेश के कई मंत्री, विधायक और विधान पार्षद, दरभंगा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंच करेगे पुष्पांजलि अर्पित, पार्थिक शरीर पैतृक गांव सीतामढ़ी जिले के कोरियाही जाएगा. यहीं परिवार के लोग उनका अंतिम संस्कार करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता के अंतिम संस्कार बिहार और मध्य प्रदेश के तमाम नेता सीतामढ़ी पहंच रहे हैं. बता दें कि प्रभात झा का कल (शुक्रवार, 26 जुलाई) गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे, लेकिन राजनीति मध्य प्रदेश में करते थे. वह मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. एमपी से उन्हें राज्यसभा भी भेजा गया था.
प्रभात झा को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए मध्य प्रदेश के कई कद्दावर नेता, विधायक, विधान पार्षद सहित स्थानीय विधायक और कार्यकर्ता सीतामढ़ी पहुंच रहे हैं. इस बाबत दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रहे एवं कई बार राज्यसभा के सांसद रहे सीतामढ़ी के कोरियाही निवासी प्रभात झा का कल निधन हो गया. आज उनका पार्थिव शरीर दरभंगा एयरपोर्ट आ रहा है. जहां हम लोग पुष्पांजलि अर्पित करने जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सहित मंत्री एवं कई विधायक, विधान पार्षद यहां आ रहे हैं. प्रभात झा जी सीतामढ़ी की कोरियाही निवासी थे, लेकिन उन्होंने राजनीति मध्य प्रदेश में की. उनका पार्थिव शरीर यहां से पैतृक गांव कोरियाही जाएगा. बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता वहां पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड चुनाव से पहले INDIA ब्लॉक को झटका, नीति आयोग की बैठक में जाएंगे CM सोरेन
बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले प्रभात झा बाद में बीजेपी में शामिल हो गए और 2010 में पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बने. झा 2008 में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुने गए और 2020 तक राज्यसभा में रहे. उन्होंने 2015 में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया था.