'आवारा हवा का झोंका हूं, आया हूं पल दो पल के लिए', प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना में चारों तरफ लगे पोस्टर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2592657

'आवारा हवा का झोंका हूं, आया हूं पल दो पल के लिए', प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना में चारों तरफ लगे पोस्टर

BIhar Politics: एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आमने सामने हैं तो दूसरी तरफ राजद की ओर से पीके को भाजपा की बी टीम बताकर अपने वोटबैंक को एकजुट रखने की कोशिश जारी है. 

'आवारा हवा का झोंका हूं आया हूं, पल दो पल के लिए', PK के खिलाफ पोस्टर वॉर

बिहार में पोस्टर के जरिए एक-दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को जनसुराज की ओर से एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तंज कसा गया था. जवाब में आज बुधवार को पटना के कई इलाकों में पोस्टर लगाया गया है. पंकज सिंह और धीरज कुमार सिंह की ओर से लगाए गए पोस्टर में प्रशांत किशोर पर तंज कसा गया है. पोस्टर में प्रशांत किशोर की बड़ी सी तस्वीर है और उसके ठीक नीचे एक ट्रेन की तस्वीर है. पोस्टर पर लिखा गया है- 'आवारा हवा का झोंका हूं आया हूं, पल दो पल के लिए', 'तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे, चुनावी हवा के साथ बह जाओगे.'

READ ALSO: Bihar: प्रशांत किशोर को ICU में किया शिफ्ट, इधर पटना में एक और केस दर्ज

प्रशांत किशोर ने किया विश्वासघात: केसी त्यागी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी और जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रशांत किशोर को लेकर कहा, नीतीश कुमार उन पर विश्वास करते थे लेकिन वे पार्टी की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे और उन्होंने पार्टी के साथ और नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात किया. प्रशांत किशोर को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया था. बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. केसी त्यागी ने कहा, राजनीति में ऐसे उदाहरण कम मिलते हैं, जैसा प्रशांत किशोर पेश कर रहे हैं.

प्रशांत किशोर के फर्जीवाड़े की पोल खुली: राजद

प्रशांत किशोर पर राजद ने भी जोरदार हमला किया है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, प्रशांत किशोर पांडेय का परा फर्जीवाड़ा अब खुल गया है. पूरे मामले को देखिए कि कैसे छात्रों के सत्याग्रह को भटकाने की कोशिश की गई. गांधी मैदान में अभ्यर्थियों को पिटवाने का काम किया गया. परिवहन विभाग ने प्रशांत किशोर की पोल खोल दी है. SP को कहा गया कि वह किस खेत की मूली हैं.

READ ALSO:  प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन का BJP-कांग्रेस से भी है रिश्ता, जानें आखिर कौन है मालिक

RJD के एक अन्य प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को कमजोर करने के लिए प्रशांत किशोर को कहीं ना कहीं माध्यम बनाया गया. आंदोलनकारी री एग्जामिनेशन की मांग कर रहे थे,  लेकिन इसे रोकने के लिए बीजेपी के B टीम के रूप में काम करने वाले को इस्तेमाल किया गया. इस तरह का खेल सत्तारूढ़ दल की ओर से खेला गया है. अब सत्तारूढ़ दल के नेता भी सवालों के घेरे में हैं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news