‘मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना विधानसभा चुनाव से पहले छलावा’, BJP का हेमंत सरकार पर वार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2410367

‘मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना विधानसभा चुनाव से पहले छलावा’, BJP का हेमंत सरकार पर वार

Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा अपने वादे से पीछे हटने के लिए राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी.

अर्जुन मुंडा

सरायकेला: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने रविवार को झारखंड सरकार द्वारा हाल ही में शुरू ‘मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना’ को राज्य की माताओं और बहनों के साथ किया गया ‘छलावा’ करार दिया. मुंडा ने कहा कि सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में इस योजना का वादा किया था और अगर वह इसके प्रति ईमानदार हैं तो उसे एक ही किस्त में पूरी राशि देनी चाहिए. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मुंडा ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार को एक किस्त में 60,000 रुपये भेजने चाहिए नहीं तो भाजपा अपने वादे से पीछे हटने के लिए राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी.

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार दिसंबर 2019 में बनी थी और अगर सरकार ईमानदार है, तो उसे माताओं और बहनों से किए गए वादे के अनुसार जनवरी 2020 से अबतक की देय राशि का एक किस्त में भुगतान करना चाहिए और उनके बैंक खातों में 60,000 रुपये जाम कराने चाहिए. मुंडा ने सवाल किया, ‘‘इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही झारखंड सरकार ने यह योजना क्यों शुरू की?’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा ‘‘साफ नहीं’’ है और जुलाई/अगस्त में शुरू की गई योजना का उद्देश्य विधानसभा चुनावों में राजनीतिक लाभ प्राप्त करना है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को बताया विदेशी, तो राजद ने गिरेबान में झांकने की दी सलाह

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार ने 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादों में से एक भी वादे को पूरा नहीं किया, चाहे वह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना हो या किसानों से फसल खरीदना हो. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर मुंडा ने कहा कि उनके अनुभव से संगठन को और मजबूती मिलेगी तथा पार्टी कार्यकर्ता इस घटनाक्रम से उत्साहित हैं.

इनपुट- भाषा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news