BPSC Student Protest Live Update: पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने भी बीपीएससी अभ्यर्थियों का समर्थन किया है. वकीलों ने कहा कि आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि बीपीएससी परीक्षा के बाद हाई कोर्ट में केस नहीं दायर किया गया हो और कोर्ट हस्तक्षेप नहीं किया हो.
Trending Photos
BPSC Student Protest Live Update: पटना में BPSC छात्रों का प्रदर्शन 15वें दिन भी जारी है. जनवरी की कड़ाके की ठंड में भी अभ्यर्थी सड़कों पर डटे हुए हैं. लड़कियां भी आंदोलन का हिस्सा हैं और धरने पर बैठी हैं. वहीं अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद सियासत भी चरम पर है. छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में भाकपा माले और कांग्रेस विधायकों ने कल यानी मंगलवार (31 दिसंबर) को राजभवन तक मार्च किया. वहीं अब पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने भी बीपीएससी अभ्यर्थियों का समर्थन किया है. हाई कोर्ट के वकीलों ने उन्हें हर तरह के कानूनी सहायता देने का ऐलान किया है.