Jharkhand Assembly Election 2024 Highlights: अमित शाह ने JMM पर साधा निशाना, कहा- झामुमो सरकार देश में सबसे करप्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2344354

Jharkhand Assembly Election 2024 Highlights: अमित शाह ने JMM पर साधा निशाना, कहा- झामुमो सरकार देश में सबसे करप्ट

Amit Shah Today Ranchi Visit Highlights: राजधानी रांची में अमित शाह आज (20 जुलाई) को झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. शाह की सुरक्षा में आइपीएस समेत CRPF के जवान तैनात रहेंगे.

आज अमित शाह करेंगे झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद
LIVE Blog

रांचीः Jharkhand Assembly Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज (20 जुलाई) शनिवार को रांची आ रहे हैं. आज अमित शाह 2600 कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. शाह आज दोपहर 1.30 बजे रांची पहुंचेंगे. रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान में शाह कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. करीब 6 घंटे तर शाह रांची में रहेंगे. वहीं जगन्नाथ मैदान में कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और रांची पुलिस ने सुरक्षा व ट्रैफिक के विशेष इंतजाम किये हैं. शाह की सुरक्षा में CRPF, विशेष शाखा व जिला पुलिस को लगाया गया है. 

20 July 2024
15:52 PM

Amit Shah Ranchi Visit: पीएम मोदी के नेतृत्व में घर-घर में पहुंची बिजली

अमिक शाह ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में घर-घर में बिजली पहुंचाने का काम हुआ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में घर-घर में शौचालय बनाने का काम हुआ. पीएम मोदी ने अयुष्मान योजना की शुरुआत झारखंड से ही की.

 

15:44 PM

Amit Shah Ranchi Visit: अमित शाह बोले- झामुमो देश में सबसे करप्ट सरकार

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा झामुमो की सरकार देश में सबसे करप्ट सरकार है. एक कांग्रेस सांसद के घर से 300 करोड़ मिलता है. एक मंत्री के पीए घर से 30 करोड़ मिलता है. ये घोटालों की सरकार है.

 

 

15:30 PM

Amit Shah Ranchi Visit: भाजपा ने पहली बार आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया

झारखंड में सबसे पहले किसी आदिवासी को अगर मुख्यमंत्री बनाया तो भाजपा ने बाबूलाल मरांडी के रूप में बनाया. पहली आदिवासी राष्ट्रपति अगर देश में किसी ने बनाया तो वह भाजपा ने बनाया. भाजपा की जब भी झारखंड में सरकार बनी तो पार्टी कार्यकर्ता सर झुकाकर नहीं चलें.

 

15:26 PM

Amit Shah Ranchi Visit: तीसरी बार प्रधानमंत्री बने मोदी

अमित शाह ने कहा लोकसभा चुनाव में 9 सीट हम जीते लेकिन 51 विधानसभा सीट पर हमें बढ़त मिली है इससे साफ है कि आने वाले समय में बीजेपी की सरकार बन रही है. हेमंत सोरेन और कांग्रेस को बोलना है की हम 24 के चुनाव में सरकार बनाने वाले हैं. 60 साल के बाद तीसरी बार किसी नेता को तीसरी बार पीएम चुनने का काम किया वो हैं नरेंद्र मोदी.

 

 

15:20 PM

Amit Shah Ranchi Visit: हर बूथ से कार्यकर्ता आए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि आज जब मैं यहां आया हूं तब सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा को और अल्बर्ट एक्का को नमन किया. इस विस्तृत सम्मेलन में झारखंड के हर बूथ से कार्यकर्ता आए हैं. आपके वजह से ही झारखंड में 9 सीट जीतने का काम किया. मोदी जी के नेतृत्व में कमल से झोली भर दी है. 

 
13:46 PM

Amit Shah Ranchi Visit: विस्तृत कार्य समिति की बैठक में पहुंचे शाह 
गृह मंत्री अमित शाह भाजपा की विस्तृत कार्य समिति की बैठक में पहुंचे चुके हैं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहन भी हैं. गृह मंत्री के सभा स्थल पर पहुंचने पर बीजेपी नेता भानु प्रताप शाही ने उनका स्वागत किया.

13:28 PM

Amit Shah Ranchi Visit: 4:30 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे शाह
अमित शाह शाम को लगभग 4:30 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे. यहां पर वे सांसद-विधायक और आरोप पत्र समिति के साथ अलग-अलग बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायेंगे. इधर कार्यसमिति की बैठक को लेकर पार्टी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है.

13:00 PM

Amit Shah Ranchi Visit: सभा स्थल पर कई बड़े नेता मौजूद
गृह मंत्री अमित शाह के सभा स्थल पर पहुंचने से पहले कार्यकर्ता जमा हो गए है. मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और सांसद अन्नपूर्णा देवी समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.

 

12:42 PM

Amir Shah Ranchi Visit: कार्यसमिति की बैठक शुरू
BJP विस्तृत कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी और झारखंड चुनाव के लिए भाजपा के सह प्रदेश प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा इसमें मुख्य रूप से शामिल हुए.

 

11:42 AM

Amir Shah Ranchi Visit: दोपहर 1.30 बजे रांची पहुंचेंगे शाह
अमित शाह 2600 कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. शाह आज दोपहर 1.30 बजे रांची पहुंचेंगे. रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान में शाह कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. करीब 6 घंटे तर शाह रांची में रहेंगे.

 

11:23 AM

Amir Shah Ranchi Visit: कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने की मुहिम शुरू
भाजपा ने लोकसभा चुनाव परिणाम के तुरंत बाद राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने की मुहिम शुरू कर दी है. 18 जून को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की थी, जिसमें तय हुआ था कि अगले पांच महीने के चुनावी अभियान के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया जाए. 

10:58 AM

Amir Shah Ranchi Visit:'शाह के आने से झामुमो और कांग्रेस घबराई'
बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का कहना है कि अमित शाह आज रांची आ रहे हैं और 26000 कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उसमें ऊर्जा भरने का काम करेंगे. उनके दौरे से हम सब कार्यकर्ता उत्साहित है. उनके आने से झामुमो और कांग्रेस घबराई हुई है. इसलिए ऐसी बातें कर रही है. झारखंडियों की बात वह कर रहे हैं जो खुद झारखंड विरोधी है जिस तरह से गई ये दर्शाता है कि उनकी मंशा क्या है. इनको पता है कि उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई है. इसलिए यह लोग बदहवास हो गए हैं.

10:46 AM

Amir Shah Ranchi Visit:'अहंकार देश और राज्य की जनता बर्दाश्त नहीं'
गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में अमित शाह आए थे प्रखंड में जाकर के पदयात्रा किया था. ऊर्जा का इतना संचार था कि 400 पार का नारा दिया था. उसका हश्र यह हुआ कि वह पूर्ण बहुमत में नहीं आ पाए. अहंकार देश और राज्य की जनता बर्दाश्त नहीं करती है. बीजेपी को जनता से मतलब नहीं है और अमित शाह के आने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारा इंडिया गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है और हम मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में पूरी तरह तैयार है. हम कई अमित शाह से मुकाबले के लिए तैयार है.

10:37 AM

Amir Shah Ranchi Visit:'हेमंत सोरेन अकेला सब पर भारी'
गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि गृह मंत्री रांची आ रहे हैं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उनका मनोबल बढ़ाएंगे क्योंकि कार्यकर्ता आपस में भिड़े हुए हैं. उनकी यह सोच है कि संगठन कमजोर है. संगठन को कैसे मजबूत हो, उसकी कवायत की जा रही है. उनको पता है, जिस सुनामी से उनकी राजनीतिक टकराव है. वह हेमंत सोरेन है और हेमंत सोरेन अकेला सब पर भारी है. यहां झारखंडी सोच और झारखंडी विषय एक तरफ और दूसरे राज्यों की मानसिकता रखने वाले एक तरफ. यहां झारखंड की मानसिकता चलेगी बाहरियों की नहीं.

 

10:35 AM

Jharkhand assembly election 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा अमित शाह पर हमलावर
गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर हैं. भाजपा झारखंड की विस्तृत कार्य समिति की बैठक में 25000 कार्यकर्ताओं को अमित शाह संबोधित करेंगे. जिससे भाजपा उत्साहित है. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा अमित शाह पर हमलावर है. जेएमएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अपने कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे कि कैसे राज्य में नफरत और भ्रम की स्थिति उत्पन्न कराना है. जेएमएम ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार में लिफ्ट लोगों का सम्मान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम देखेंगे कि किन-किन धागे लोगों से गृह मंत्री को मिलवाया जाना है. 

Trending news