Jharkhand Assembly Election 2024: पहले चरण में 683 में 158 आपराधिक छवि के प्रत्याशी हैं. इनमें से 26 फीसदी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं 19 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Trending Photos
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. पहले चरण की 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. पहले चरण में 683 उम्मीदवार मैदान में हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिमार्म्स (ADR) ने पहले चरण के उम्मीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामों पर रिपोर्ट प्रकाशित की है, जो काफी चौंकाने वाली है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले चरण में 683 में 158 आपराधिक छवि के प्रत्याशी हैं. इन उम्मीदवारों पर एक नहीं बल्कि कई कांड दर्ज हैं. इनमें से 26 फीसदी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं 19 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
दलों के हिसाब से बात करें तो सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार बीजेपी के हैं. बीजेपी के 36 में से 20 उम्मीदवारों (56%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों में से 11 (65%), जेएमएम के 23 उम्मीदवारों में से 11 (48%), बसपा के 29 उम्मीदवारों में से 8 (28%) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. राजद के 5 उम्मीदवारों में से 3 और जेडीयू के दोनों उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के लिए प्रचार करने झारखंड पहुंचे पप्पू यादव, असम के CM पर अभद्र टिप्पणी की
गंभीर आपराधिक मामले वाले उम्मीदवारों की बात करें तो प्रमुख दलों में से बीजेपी के 36 उम्मीदवारों में से 15 (42%) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वहीं, कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों में से 8 (47%), जेएमएम के 23 उम्मीदवारों में से 7 (30%), बसपा के 29 उम्मीदवारों में से 6 (21%), राजद के 5 उम्मीदवारों में से 3 (60%) और जेडीयू के 2 उम्मीदवारों में से 2 (100%) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड चुनाव में INDIA ब्लॉक के 7 वादे, देखें महागठबंधन के घोषणा पत्र में क्या-क्या?
गंभीर आपराधिक केस का सामना कर रहे लोगों को टिकट देने वाली पार्टियों में जेडीयू सबसे आगे है. उसके 100 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी है. उसके 17 में से 8 (47 प्रतिशत) प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. बीजेपी के 36 में से 15 (42 प्रतिशत) वहीं जेएमएम के 23 में से 7 (30 प्रतिशत) पर गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!