Nirmala Sitharaman Bihar Visit: निर्मला सीतारमण के स्वागत को दरभंगा तैयार, हर कोने से पहुंचे वाले है कार्यकर्ता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2535557

Nirmala Sitharaman Bihar Visit: निर्मला सीतारमण के स्वागत को दरभंगा तैयार, हर कोने से पहुंचे वाले है कार्यकर्ता

Nirmala Sitharaman Bihar Visit: पहली बार दरभंगा आ रही देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के स्वागत को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है.

गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा: आजादी के बाद दरभंगा की धरती पर केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण पहली बार आगमन हो रहा है. जिसको लेकर तैयारी पूरे जोरों पर है. इस कार्यक्रम के जरिए जिले के 45 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं. वहीं इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ गोपाल जी ठाकुर ने राज मैदान में प्रशासनिक अधिकारियों तथा बैंकिंग सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ वित्त मंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

सांसद डा ठाकुर ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक होने का दावा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अपने आप में एक इतिहास रचेगा. क्योंकि इतने व्यापक स्तर पर रोजगार सृजन का पहल किया गया है. सांसद डॉ ठाकुर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन्होंने विकास की जितनी लंबी लकीर खींची है वह अपने आप में एक उदाहरण है.

सांसद डॉ ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री के स्वागत में लाखों कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित होने का दावा करते हुए कहा कि जिले के हर कोने तथा हर पंचायत से पार्टी के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता राजमैदान से बलभद्रपुर लहेरियासराय तक मंत्री के स्वागत में मौजूद रहेंगे. सांसद डा ठाकुर ने वित्त मंत्री के कार्यक्रम को भाजपा तथा एनडीए गठबंधन के साथ साथ सम्पूर्ण जिला वासियों के लिए एक सुखद अनुभूति बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मिथिला के आमजनों में रोजी रोजगार का संदेश भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Love Jihad: धर्म छिपाकर महिला को प्यार के जाल में फंसाया, फिर धर्म परिवर्तन कर बेचना चाहता था पति

राजमैदान में तैयारियों का जायजा लेने के समय जिला के डीडीएम राजनंदिनी, बैंकिंग सेक्टर के अन्य अधिकारियों समेत समाजसेवी डॉ वैद्यनाथ चौधरी बैजू भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुजित मल्लिक भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालेंदु झा सौरभ सुमन शशिभूषण चौधरी नेहरू प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news