Nitish Kumar Security: PM मोदी के जितनी ही टाइट है CM नीतीश की सिक्योरिटी! देखें SSG के कितने कमांडो करते हैं सुरक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2367418

Nitish Kumar Security: PM मोदी के जितनी ही टाइट है CM नीतीश की सिक्योरिटी! देखें SSG के कितने कमांडो करते हैं सुरक्षा

CM Nitish Kumar Security: पिछले साल ही बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जान को खतरा बताया था. सरकार द्वारा जारी एक नए आधिकारिक आदेश के अनुसार हाल ही में घटित नक्सली गतिविधियों को देखते हुए मुख्यमंत्री की सुरक्षा के कड़े प्रबंध की आवश्यकता बताई गई थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

CM Nitish Kumar Security: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया गया कि सीएमओ को अलकायदा ग्रुप के नाम की ई-मेल आईडी से यह धमकी भरा ई-मेल मिला है. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मामले में पुलिस ने मेल करने वाले के खिलाफ सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी मिली हो. इससे पहले भी उन्हें धमकियां मिल चुकी है और कई बार उनकी सुरक्षा में चूक हो चुकी है. ऐसे में ये सवाल उठता है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन करता है और सीएम की सुरक्षा में कितने जवान या कमांडोज होते हैं. 

बता दें कि सीएम नीतीश की सुरक्षा में बार-बार हो रही चूक के बाद साल 2022 में बड़ा फैसला लिया गया था. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार की सिक्योरिटी को पीएम मोदी की तरह काफी टाइट कर दिया गया था. मौजूदा समय में मुख्यमंत्री की सुरक्षा एक दो नहीं बल्कि 200 ट्रेन्ड कमांडो करते हैं. ट्रेन्ड कमांडों के इस दस्ते को स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप यानि SSG कहा जाता है. इस ग्रुप में पुलिस, ITBP, CRPF और NSG, SPG के ट्रेंड कमांडो शामिल होते हैं. 36 ट्रेन्ड और बेहद ही कड़ी ट्रेनिंग पा चुके कमांडो का एक दस्ता हमेशा सीएम के साथ साए की तरह मौजूद रहता है. 

ये भी पढ़ें- बिहार CMO को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा ग्रुप के नाम से आया है मैसेज

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी तीन लेयर में सिक्योरिटी घेरा बनाकर रहते हैं. पहले घेरे में SSG के कमांडोज के साथ-साथ DSP रैंक के अफसर शामिल होते हैं. दूसरे घेरे में स्पेशल ब्रांच के अधिकारी होते हैं, जो भीड़ पर नजर बनाकर रखते हैं. सबसे बाहरी और तीसरे घेरे में लोकल पुलिस के जवान होते हैं, जो सीएम के लिए रूट क्लियर कराने का काम करते हैं. जिला पुलिस सीएम के काफिले को अपने जिले तक ही सुरक्षा देने का काम करता है. इसके बाद दूसरे जिले की पुलिस जिम्मेदारी संभालती है.

Trending news