BPSC Candidates Movement: 'मैं छात्रों के साथ हूं', आधी रात तेजस्वी यादव BPSC का पोस्टर लेकर करने लगे प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2569074

BPSC Candidates Movement: 'मैं छात्रों के साथ हूं', आधी रात तेजस्वी यादव BPSC का पोस्टर लेकर करने लगे प्रदर्शन

BPSC Candidates Movement News: राजद नेत तेजस्वी यादव शनिवार की रात पटना के गर्दनीबाग मैदान में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे. छात्रों से मुलाकात कर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम आपको लोगों के साथ हैं.

तेजस्वी ने बीपीएससी अभ्यर्थी से की मुलाकात

BPSC Candidates Movement: बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं. इस बीच 21 दिसंबर, 2024 शनिवार की देर रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर अभ्यर्थियों से मुलाकात किया. तेजस्वी यादव ने धरना स्थल पहुंचकर परीक्षा में गड़बड़ी पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी कैसे हुई है? बीएससी के परीक्षा को रद्द करना होगा. हम छात्रों के साथ खड़े हैं, नीतीश कुमार बीमार हैं.

तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को कुछ पता ही नहीं चल पाता है, उनकी सेहत खराब हो चुकी है, नीतीश कुमार को कुछ पता भी नहीं चलने दिया जा रहा है. उनके चार लोग सरकार चला रहे हैं. राजद नेता ने आगे कहा कि मैंने बीपीएससी से परीक्षा करवा कर 5 लाख नियुक्तियां दी है, कोई गड़बड़ी नहीं हुई, मैं सरकार में नहीं हूं और परीक्षा का क्वेश्चन आउट हो जाता है. बीपीएससी परीक्षा रद्द हो, मैं छात्रों के साथ हूं इस मांग को लेकर.

तेजस्वी प्रसाद यादव ने बीपीएससी के छात्रों की परीक्षा रद्द करने के समर्थन को लेकर कहा कि छात्रों के साथ हर मंच पर हम संघर्ष करने के लिए तैयार है.
राजद के दबाव के कारण ही बीपीएससी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रख रहा है.

यह भी पढ़ें:'नीतीश कुमार की उम्र हो गई है, अधिकारी अब उनकी नहीं सुनते..., तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को छात्रों से पहले बात करनी चाहिए यात्रा बाद में करना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में निकम्में उपमुख्यमंत्री बन गए हैं, तेजस्वी के कारण आज बिहार के युवाओं को नौकरी मिल रही है, मैंने अपने 17 महीने के कार्यकाल में कितना नौकरी दिया वह सब दिखा है, मेरी तरफ से किए गए कार्य के कारण युवाओं को आज नौकरी मिल रही है.

रिपोर्ट: निषेद

यह भी पढ़ें:Bihar News: 'पूर्वोदय योजना' के नोडल एजेंसी के रूप में कृषि विश्वविद्यालय सबौर नामित

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news