Bihar Politics: CM नीतीश कुमार अपनी सुविधा के अनुसार करते हैं काम- आरसीपी सिंह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1761135

Bihar Politics: CM नीतीश कुमार अपनी सुविधा के अनुसार करते हैं काम- आरसीपी सिंह

Bihar Politics: भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी ने नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी के कयास को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए में वापसी नीतीश कुमार की संभव नहीं है.

(फाइल फोटो)

जहानाबाद: Bihar Politics: भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी ने नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी के कयास को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए में वापसी नीतीश कुमार की संभव नहीं है. उन्होंने कहा की सिर्फ और सिर्फ बाजार में उनका भाव बना रहे हैं इसलिए वह इस तरह का शगुफा छोड़ते रहते हैं. जिनके साथ में वह गठबंधन में है उन पर अपना धौंस दिखाने के लिए वे इस तरह का काम करते हैं. 

राज्यपाल से नीतीश कुमार के मिलने को भी उन्होंने संयोग बताया और कहा कि राज्यपाल से मुख्यमंत्री मिलते रहे हैं. जदयू विधायकों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक पर भी आरसीपी सिंह ने तंज कसा और कहा कि मुख्यमंत्री विधायक तो दूर उनसे उनके मंत्री भी नहीं मिल पाते है. नीतीश कुमार अपनी सुविधा के अनुसार काम करते हैं. इनसे पार्टी का कोई आदमी खुश नहीं है. 

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में फिर बिक गई सरकारी स्कूल की जमीन, जानें पूरा मामला!

वहीं उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार एक तरफा चुनाव होगा. एनडीए के पक्ष में हवा है. उन्होंने कहा कि हम पिछले एक साल से अपने गांव में रह रहे हैं और गांव का माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में है. प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ किसानों मजदूरों छात्र-छात्राओं के साथ-साथ पेंशन धारियों को मिल रहे हैं. ‌पहले कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी का कहना था कि जो हम पैसा भेजते हैं उसका मात्र 15 पैसा ही एक रुपए में जमीन पर पहुंचता है. अब 100% पैसा डायरेक्ट लाभुक के खाते में जा रहा है. 

केंद्र सरकार के द्वारा जनहित में चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से देश की जनता खुश है और यही कारण है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार समेत अन्य राज्यों का मतदाता एक एक सीट एनडीए गठबंधन को देने का काम करेंगे. दरअसल आरसीपी सिंह शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में जहानाबाद पहुंचे थे. जहां शहर के हॉस्पिटल मोड़ के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की. वहीं उन्होंने इस दौरान जनसंपर्क अभियान भी चलाया और केंद्र सरकार के उपलब्धियों से संबंधित पंपलेट का भी वितरण किया.

MUKESH KUMAR 

Trending news