Bihar NDA: संजय झा के घर डिनर करने यूं ही नहीं पहुंचे अमित शाह, जानें NDA नेताओं संग क्या बातचीत हुई?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2553823

Bihar NDA: संजय झा के घर डिनर करने यूं ही नहीं पहुंचे अमित शाह, जानें NDA नेताओं संग क्या बातचीत हुई?

Bihar NDA Leader Dinner: बिहार के सियासी हालातों पर चर्चा को लेकर दिल्ली में डिनर डिप्लोमेसी आयोजित हुआ. इसमें अमित शाह ने बीजेपी, जेडीयू, लोजपा और हम के अलावा रालोमो के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की.

अमित शाह

Sanjay Jha House Dinner: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों के बाद अब सभी की निगाहें बिहार विधानसभा चुनाव पर टिक गई हैं. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. एनडीए ने सीएम नीतीश कुमार के बी नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं महागठबंधन को तेजस्वी यादव लीड कर रहे हैं. नीतीश कुमार पिछले 20 साल से सत्ता में हैं, लिहाजा एंटी इनकंबेंसी का खतरा बहुत ज्यादा है. जिसे देखते हुए एनडीए ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में बीजेपी की चुनावी चाणक्य और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल यानी मंगलवार (10 दिसंबर) को बिहार एनडीए के नेताओं से मुलाकात की.

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के घर में एनडीए नेताओं का जमावड़ा हुआ. यहां डिनर पर अमित शाह ने सभी नेताओं से मुलाकात की. सूत्रों का कहना है कि अमित शाह के कहने पर ही दिल्ली में संजय झा के घर पर डिनर का आयोजन किया गया और उसमें बिहार एनडीए के सभी नेताओं को बुलाया गया था. जानकारी के मुताबिक, बिहार एनडीए के शीर्ष नेताओं ने एक ही डाइनिंग टेबल पर डिनर किया. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डिनर बैठक में बिहार एनडीए के नेताओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चरणबद्ध रणनीति का खाका तय कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में RJD से सीधी टक्कर के मूड में कांग्रेस, कर दी बड़ी डिमांड, JDU भी सकते में

खुद संजय झा ने इसकी जानकारी दी. संजय झा ने सोशल मीडिया पर बताया कि नई दिल्ली में कल मेरे सरकारी आवास पर आयोजित रात्रि भोज में आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी तथा बिहार से आने वाले NDA के माननीय केंद्रीय मंत्री, सांसद, राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस दौरान जनहित के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री डिनर टेबल पर बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की और सभी नेताओं को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने इस बार 2010 वाला रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया है. इस लक्ष्य को साधने के लिए जेडीयू और बीजेपी अभी से साझा रणनीति के तहत कार्यक्रम तय करने में जुटी है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news