Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2391027
photoDetails0hindi

Hair Care Tips: बालों को नेचुरली डाई करने के लिए, आसानी से बनाएं ये होममेड हेयर मास्क!

Hair Care Tips: बालों को सफेद से काला करने के लिए घर पर ही बनाएं, नेचुरल हेयर मास्क. ये मास्क न केवल आपके बालों को काला करेगा, बल्कि पहले से ज्यादा हेल्दी और शाइनी भी बनाएंगा. नेचुरल चीजों से बने होने के कारण इसका आमतौर पर बालों पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. 

 

सामाग्री

1/6
सामाग्री

बाल को नेचुरली डाई करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ सामानों को इकट्ठा कर लेना हैं. जैसे दही, प्याज, नारियल तेल, मेथी दाना और चुकंदर. आपको सभी चीज अपने बाल के लेंथ के हिसाब से ही लें. 

 

बारीक पेस्ट

2/6
बारीक पेस्ट

इन सभी चीजों को लेने के बाद आपको प्याज और चुकंदर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेना है. फिर एक मिक्सी का जार लेना है, उसमें कटा प्याज, चुकंदर, दही और मेथी दाना को डालकर एकदम अच्छे से पीस लेना है.  

 

नारियल तेल

3/6
नारियल तेल

सभी को अच्छे से पीसने के बाद आप उसे के कटोरे में निकाल लें, फिर उसमें थोड़ा नारियल तेल मिलाएं. आपको बता दें कि इस मास्क में मौजूद सभी सामग्री आपके बालों के लिए बहुत अच्छा होता है. 

 

आधा घंटा

4/6
आधा घंटा

तैयार किए हुए हेयर मास्क को अच्छे से बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक लगाएं. फिर उसे आधा घंटा के लिए ऐसे ही छोड़ दें. 

 

हेयर वॉश

5/6
हेयर वॉश

आधा घंटा के बाद पहले नार्मल पानी से बाल को धोना है, इसके बाद यूज किए जाने वाले शैंपू से हेयर वॉश कर लें. 

 

हेल्दी और शाइनी हेयर

6/6
हेल्दी और शाइनी हेयर

ये मास्ट न केवल आपके बालों को नेचुरली काला करेगा, बल्कि हेल्दी और शाइनी भी बनाएंगा.