Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2377293
photoDetails0hindi

Top 10 Developed City of Bihar: बिहार के इन 10 विकसित शहरों के सामने फीका है बड़ा से बड़ा हाईटेक सिटी!

Developed City of Bihar: देश के समृद्ध राज्यों में से एक बिहार कई मायनों में काफी विख्यात है. यहां की डेवलप शहरें देश के अन्य विकसित शहरों को टक्कर देती है. क्या आपको बिहार के सबसे विकसित शहरों के बारे में जानकारी है. अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बता देते हैं. 

 

Darbhanga

1/10
Darbhanga

जिला दरभंगा, बिहार के विकसित शहरों में से एक है. ये बिहार के मिथिला क्षेत्र में स्थित है. दरभंगा आम और मखाना के उत्पादन के लिए भी काफी मशहूर है. यहां पर बोली जाने वाली भाषा मैथिली को दुनिया की सबसे मधुर भाषा कहा जाता है. दरभंगा सदियों से साहित्य, संस्कृति, न्याय और दर्शन की भूमि रही है. यहां के दरभंगा महाराज की शानो-शौकत की कहानियां काफी प्रसिद्ध. 

 

Patna

2/10
Patna

बिहार की राजधानी पटना स्टेट बिहार का सबसे विकसित शहर में नंबर 1 पर आता है. यहां पर आपको हर तरह की सुविधा आसानी से मिल जाती है. ये शहर अपने आधुनिकीकरण और पर्यटन स्थलों के लिए काफी मशहूर है. पटना बिहार का सबसे बड़ा नगर है, जिसका प्राचिन नाम पाटलिपुत्र, पुष्पपुरी और कुसुमपुर था.

 

Gaya

3/10
Gaya

गया बिहार का एक ऐसा विकसित शहर, जो विष्णु मंदिर और बौद्ध मंदिर के लिए देश भर में विख्यात है. यह राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. गया देश के अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थलों में से एक है. यहां हर साल हजारों लोग घूमने के लिए आते है. ये जगह पिंडदान और श्राद्ध करने के लिए सबसे आदर्श स्थानों में से एक है.

 

Muzaffarpur

4/10
Muzaffarpur

बूढ़ी गण्डक नदी के किनारे बसा शहर मुजफ्फरपुर लीची के बागों के लिए काफी मशहूर है. यहां हर साल भारी मात्रा में लीची का उत्पादन और निर्यात किया जाता है.

 

Bhagalpur

5/10
Bhagalpur

भागलपुर बिहार का चौथा सबसे विकसित शहर है. यह शहर जर्दालू आम, डॉल्फिन अभयारण्य (सेंचुरी) और सिल्क कपड़ो के लिए काफी मशहूर है. इसलिए इसे सिल्क सिटी के नाम से भी जाना जाता है.

 

Nalanda

6/10
Nalanda

नालंदा बिहार के विकसित शहरों में से एक है. यहां का नालंदा विश्वविद्यालय दुनिया का पहला आवासीय विश्वविद्यालय है, जहां दुनिया भर से लोग ज्ञान अर्जन के लिए आया करते थे. भगवान बुद्ध और महावीर भी कई बार नालंदा में ठहरे थे.

 

Siwan

7/10
Siwan

भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जन्मस्थली होने के कारण सिवान काफी प्रसिद्ध है. ये राज्य अपने साक्षरता दर में भी काफी अच्छा है. वहीं, इस जिले की अर्थव्यवस्था का अधिकांश भाग कृषि क्षेत्र द्वारा संचालित होता है.

 

Sasaram

8/10
Sasaram

सासाराम बिहार राज्य के रोहतास जिले में स्थित है. देश का प्रसिद्ध 'ग्रांड ट्रंक रोड' इसी शहर में स्थित है. सासाराम को शेर शाह सूरी की नगरी के नाम से भी जाना जाता है. जिला का मुख्यालय होने के साथ सासाराम सबसे अधिक साक्षरता दर और बिहार में सबसे अधिक कृषि और वन क्षेत्र के लिए जाना जाता है. 

 

Hajipur

9/10
Hajipur

हाजीपुर बिहार के जिला वैशाली में स्थित एक शहर है. जो कि जिले का मुख्यालय भी है. अपनी इतिहास के साथ ये शहर भारतीय रेल के पूर्व-मध्य रेलवे का मुख्यालय भी है. ये शहर केला, आम और लीची के उत्पादन के लिए काफी प्रसिद्ध है. 

 

Bettiah

10/10
Bettiah

बिहार के पश्चिमा चंपारण में स्थित नगर बेतिया बिहार के विकसित शहरों में से एक है. यह शहर मूर्ति निर्माण के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां पीतल, तांबा और अन्य धातु की मूर्तियों का निर्माण होता है.