Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar1406777
photoDetails0hindi

Diwali 2022: दिवाली से पहले सज गया पटना, धनतेरस पर बाजारों में दिखी भीड़

Diwali, Dhanteras Photos 2022:  धनतेरस के दिन पटना के बाजारों में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. कोरोना के दो साल बाद बाजारों में रौनक दिखी.

लाइटों से जगमगाए घर

1/8
लाइटों से जगमगाए घर

दीपावली रोशनी का त्यौहार है. इस पर्व पर लोग घरों, मंदिरों, दुकानों, ऑफिस आदि  को सजाने के लिए लाइटों का इस्तेमाल करते हैं.

 

रंगों से खुशियां भरने की तैयारी

2/8
रंगों से खुशियां भरने की तैयारी

दीपावली पर रंगोली का खासा क्रेज होता है. इस दिन तरह-तरह के रंगों का इस्तेमाल कर रंगोली बनाई जाती है.

 

धनतेरस पर बाजारों में बरसा पैसा

3/8
धनतेरस पर बाजारों में बरसा पैसा

धनतेरस पर सबसे अधिक सोना-चांदी खरीदने का महत्व होता है. पटना के ज्वलेरी शॉप्स पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिख रही है.

 

फूल मार्केट में दिखी रौनक

4/8
फूल मार्केट में दिखी रौनक

दीपावली पर घर, ऑफिस, मंदिर और प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए फूल मार्केट में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है.

 

बाजार में तरह-तरह के दिखे लक्ष्मी-गणेश

5/8
बाजार में तरह-तरह के दिखे लक्ष्मी-गणेश

दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश के पूजन का महत्व होता है. इसको लेकर पटना के बजारों में तरह-तरह की मूर्तियां मिल रही हैं.

झालरों सजी दुकानें

6/8
झालरों सजी दुकानें

दीपावली में झालर का क्रेज सबसे ज्यादा होता है. पर्व आने के पहले से ही लोग झालर खरीदने दुकान पर पहुंच जाते हैं. पटना में भी झालर की दुकान सज गई है.

कुम्हारों के दीयों से सजेगा घर

7/8
कुम्हारों के दीयों से सजेगा घर

दीपावली को लेकर दीयों को दुकान सज गई है. राजधानी पटना में एक शख्स अपने दुकान को सजाने में व्यस्त है.

बाजारों में दिखी ग्राहकों की रौनक

8/8
बाजारों में दिखी ग्राहकों की रौनक

धनतेरस और दीपावली को लेकर पटना के बाजार सज गए हैं. पटना के बाजारों में लोग दीपावली की खरीदारी करने सुबह से पहुंच रहे हैं.