Vastu Tips for Plats: वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे इनडोर पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अगर आप अपने बेडरूम में रखते हैं, तो इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम और समझ बढ़ती है. ये पौधे रिश्ते को मजबूत बनाते हैं और वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने में मदद करते हैं.
Trending Photos
Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार पति-पत्नी के बेडरूम में शांति और प्रेम का माहौल होना बहुत जरूरी है, ताकि उनके रिश्ते में मधुरता और समन्वय बना रहे. अगर बेडरूम में वास्तु दोष होता है तो इससे पति-पत्नी के बीच तनाव और विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. इसीलिए यह ध्यान देना जरूरी है कि बेडरूम को सकारात्मक ऊर्जा और शांति से भरपूर बनाया जाए.
आचार्य मदन मोहन के अनुसार वास्तु शास्त्र में कुछ खास पौधों के बारे में बताया गया है जो बेडरूम की सजावट और वातावरण को बेहतर बनाते हैं. इन पौधों को कमरे में रखने से न केवल शुद्ध हवा मिलती है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है, जो पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और आपसी समझ को मजबूत करती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे पौधों के बारे में जो बेडरूम के लिए सबसे अच्छे माने गए हैं.
लिली प्लांट (Lily Plant): लिली का पौधा बेडरूम के लिए बहुत शुभ माना जाता है. यह सुख-समृद्धि और शांति लाता है. इसके अलावा यह अनिद्रा की समस्या को भी दूर करता है, जिससे नींद बेहतर होती है और मन शांत रहता है.
मनी प्लांट (Money Plant): मनी प्लांट को बेडरूम में रखने से सकारात्मकता बढ़ती है. लेकिन इसे बेड के पास रखने से बचें और कमरे के किसी कोने में रखें. यह न सिर्फ साज-सज्जा को निखारता है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा को भी बढ़ाता है.
लैवेंडर प्लांट (Lavender Plant): लैवेंडर का पौधा देखने में सुंदर होता है और इसकी सुगंध पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार भर देती है. इस पौधे को बेड के किनारे या साइड टेबल पर रख सकते हैं. यह मानसिक तनाव को कम करने में भी मदद करता है.
स्नेक प्लांट (Snake Plant): वास्तु शास्त्र में स्नेक प्लांट को सकारात्मक ऊर्जा के लिए बहुत अच्छा माना गया है. इसे खिड़की के पास या दरवाजे के किनारे रखें. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और कमरे में शांति बनाए रखता है. साथ ही, यह हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है.
इसके अलावा इन पौधों को अपने बेडरूम में सजाकर आप न केवल कमरे को खूबसूरत बना सकते हैं, बल्कि अपने रिश्ते में भी प्रेम और समझ को बढ़ावा दे सकते हैं.
ये भी पढ़िए - Motihari Murder: बदमाशों ने नाइट गार्ड की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस