शिवानंद तिवारी ने कहा था नीतीश कुमार आश्रम खोल लें, तेजस्वी ने दे डाली नसीहत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1364668

शिवानंद तिवारी ने कहा था नीतीश कुमार आश्रम खोल लें, तेजस्वी ने दे डाली नसीहत

शिवानंद तिवारी के बयान पर तेजस्वी यादव के द्वारा नसीहत दिए जाने पर जेडीयू के उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी में शुरू से अनुशासन है.

(फाइल फोटो)

पटना : आरजेडी के राज्य परिषद की बैठक में शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आश्रम खोलने की बात कही थी. जिसको लेकर जेडीयू नाराजगी देखने को नमिल रही है. उसके बाद खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाल लिया और बचाव करते हुए कहा कि कोई मतलब नहीं है इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान का कोई मतलब नहीं हैं और लोगों को इस तरह का बयान से बचना चाहिए. 

तेजस्वी ने शिवानंद तिवारी को दी नसीहत 
तेजस्वी ने आगे कहा कि लालू जी ने कहा है कि सभी लोगों को अनुशासन में रहने की जरूरत है. हम लोग भी चाहते हैं कि सभी लोग अनुशासन में रहें. शिवानंद तिवारी के बयान पर तेजस्वी यादव के द्वारा नसीहत  दिए जाने पर जेडीयू के उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी में शुरू से अनुशासन है. नेता नीतीश कुमार में सभी लोगों की आस्था है. सभी लोग उनके नेतृत्व में काम करेंगे. 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा शिवानंद तिवारी ने बयान दिया नहीं दिलवाया गया 
इस बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि शिवानंद तिवारी काफी सीनियर लीडर हैं और लालू यादव के मित्र हैं. वह बिना अनुमति के कुछ भी नहीं बोलते हैं. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लाख सफाई दें. यह स्पष्ट है कि शिवानन्द तिवारी से जानबूझकर बयान दिलवाया गया है. यह सच्चाई है कि JDU बहुत दिनों तक आरजेडी के साथ रहने वाली नहीं है. तीन चार विधायक टूटेंगे और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. बिहार की जनता और नीतीश कुमार के लोग इस बात को नहीं मानेंगे. शिवानंद तिवारी ने खुद यह बयान नहीं दिया बल्कि दिलवाया गया है. 

शिवानंद तिवारी के बयान को कांग्रेस ने बताया अनावश्यक 
कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि हम गठबंधन में आरजेडी, जेडीयू कांग्रेस और लेफ्ट मिलकर सरकार चला रहे हैं. इसमें महागठबंधन में शामिल किसी पार्टी का नेता जैसा कि शिवानंद तिवारी ने बयान दिया वह कहीं से भी उचित नहीं था. वह अनावश्यक बयान था. अगर शिवानंद तिवारी के बयान पर उनके पार्टी के नेता ने सलाह दिया है तो उचित सलाह दिया है. हमें संयमित तरीके से अपनी बातों को रखना चाहिए और ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए जो अनावश्यक बवाल पैदा करे. कांग्रेस  2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 का विधानसभा चुनाव बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी. 
(रिपोर्ट- रुपेंद्र श्रीवास्तव)

ये भी पढ़ें- माता का आशीर्वाद पाने बूढ़ी काली की शरण में जाएंगे शाह, जानिए क्या है मंदिर का इतिहास

Trending news