Aaj ka Rashifal 19 December | Horoscope Today: कल सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन व्रत करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है.
Trending Photos
पटनाः Aaj ka Rashifal 19 December | Horoscope Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त विधि-विधान से उनकी पूजा करते है. ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन व्रत करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. कहा जाता है कि शिव जी का व्रत करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती है और करियर में सफलता मिलती है.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
मेष राशि- कल सोमवार के दिन चंद्रमा की दशा आपके व्यक्तिगत प्रगति के लिए शुभ है. व्यक्तिगत प्रगति का मौका मिलेगा और व्यापार में तरक्की करेंगे.
आज क्या करें- सोमवार के दिन व्यापार के लिए यात्रा करें. यात्रा से आर्थिक लाभ की स्थिति बनेगी.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन किसी अजनबी पर विश्वास ना करें.
उपाय- सोमवार के दिन आप जल में मूंगा डालकर रखें. मूंगा निकालकर 2 घंटे पश्चात जल ग्रहण करें.
वृषभ राशि- सोमवार के दिन वाहन से दुर्घटना संभव है, सावधान रहे. हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं. इस समय मिश्रित फलों की प्राप्ति होगी.
आज क्या करें- सोमवार के दिन परिवार के सदस्यों को प्रेम दें. उनका साथ रखें.
आझ क्या नहीं करें- सोमवार के दिन किसी का दिल ना दुखाऐ. अधिकारी वर्ग का कहना मानें.
उपाय- सोमवार के दिन सफेद वस्तुओं का दान करें. चावल आदि आज ग्रहण ना करें.
मिथुन राशि- सोमवार के दिन उधार दिया हुआ पैसा आना शुरू हो जाएगा. छोटे-मोटे आयोजन धार्मिक आयोजन या मांगलिक प्रसंग आपकी खुशी को चौगुना कर देंगे.
आज क्या करें- सोमवार के दिन प्रसन्नचित्त रहें एवं दूसरों को खुशी प्रदान करें.
आज क्या ना करें- सोमवार के दिन दूसरों को व्यथित ना करें साथ ही परेशान भी ना करें.
उपाय- सोमवार के दिन किसी भी गरीब या कर्मचारी को मिष्ठान भोजन खिलाएं.
कर्क राशि- सोमवार के दिन विद्यार्थी वर्ग आवेश से बना बनाया खेल बिगाड़ सकते हैं. उन्हें अधिकाधिक परेशानी रहेगी.
आज क्या करें- सोमवार के दिन शुभ काम पर जाने से पूर्व चंदन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें केसर मिलाकर माथे पर तिलक करें.
आज क्या ना करें- सोमवार के दिन गंदगी ना फैलाएं और झाड़ू या बुहारी को लांघे नहीं.
उपाय- सोमवार के दिन हरी सब्जी का सेवन अधिकाधिक करें और हरे रंग का सुगंधित रुमाल पास में रखें.
सिंह राशि- सोमवार के दिन धार्मिक और सामाजिक महत्व की यात्राओं को आयज अंजाम दे सकते हैं. वहीं बच्चों की शादी विवाह मांगलिक प्रसंग और उनकी शिक्षा के संदर्भ में आप इधर-उधर जा सकते हैं.
आज क्या करें- सोमवार के दिन घर पर आए स्वागत सत्कार तन मन से करें.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन लापरवाही ना करें.
उपाय- सोमवार के दिन जीवनसाथी का सम्मान करें और उनकी पसंद का ख्याल रखें.
कन्या राशि- सोमवार के दिन व्यक्तिगत लाभ के लिए दूसरों का आहत भी कर सकते हैं. कल की गई यात्रा सुखद फल नहीं देगी मन प्रसन्न रहेगा.
आज क्या करें- सोमवार के दिन सभी का हित की भलाई करें. दूसरों के बारे में अच्छा सोचे.
आज क्या ना करें- सोमवार के दिन अपने सहकर्मी या घर के नौकर चाकर से ज्यादा काम ना करवाएं.
उपाय- सोवाप के गृगदिन जहां तक संभव हो प्रातः काल सूर्योदय से पूर्व स्नान करें और मंदिर जाए.
यह भी पढ़ें- Rashifal 18 December 2022: वृषभ राशि वाले रहें सावधान, वृश्चिक वालों का मुनाफा बढ़ेगा, जानें अपना राशिफल