बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का बवाल लगातार जारी है. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आज सीएम हाउस को घेरने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने लगातार अभ्यर्थियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्रों बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़ गए.
Trending Photos
पटना: बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का बवाल लगातार जारी है. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आज सीएम हाउस को घेरने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने लगातार अभ्यर्थियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्रों बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़ गए. डाक बंगला चौराह से आगे बढ़ते हुए अभ्यिर्थियों ने जमकर बवाल मचाया है. इस दौरान पटना के जेपी गोलंबर के पास पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाव किया गया. इसके अलावा प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज भी किया गया.
इससे पहले आयोग ने अभ्यर्थियों ने प्रतिनिधिमंडल को कल मिलने के लिए बुलाया. जिसके बाद मामला थोड़ा शांत होने लगा था. लेकिन आंदोलन अचानक से तेज हो गई.वहीं अब छात्रों के आंदोलन में राजनीति होने की भी बात कही जा रही है. प्रशासन और छात्रों का आरो है कि जन सुराज के संस्थापक छात्रों को लेकर आगे बढ़े थे लेकिन जब लाठीचार्ज हुआ वो और उनकी पार्टी के लोग वहां भाग निकले. जिसको लेकर अब राजनीति तेज हो गई है. छात्रों का कहना है कि प्रशांत किशोर पर भरोसा करके छात्रों ने गलत किया.
ये भी पढ़ें- पटना में BPSC छात्रों का संग्राम, बैरिकेडिंग तोड़कर सीएम हाउस को घेरने पहुंचे
बता दें कि छात्रों ने आज जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर की अगुवाई आक्रोश मार्च की निकाला था. इससे पहले गांधी मैदान में आयोजित धर्म संसद में छात्रों ने कहा कि BPSC की परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताएं हैं और इसे रद्द कर दोबारा आयोजित किया जाना चाहिए.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!