पप्पू शर्मा के घर पर पुलिस ने छापेमारी की जहां से लाखों रुपये की ठगी के नर्सरी,टाइल्स,सरिया एवं सीमेंट बरामद किये गए है. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही पप्पु शर्मा घर छोड़ फरार हो गया. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि गत 3 जुलाई को महाकालेश्वर मठ के नाम पर पटना से 26 लाख रुपए के समान मंगवाया.
Trending Photos
जहानाबाद: परदेश में बैठा कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा धरातल पर लाखों की ठगी कर रहा था. यह सुनने में भले ही अटपटा लग रहा हो लेकिन इसका पर्दाफाश जहानाबाद की पुलिस ने की है. दरअसल, परस बिगहा थाना क्षेत्र के सेंधवां गांव का कुख्यात अपराधी पप्पु शर्मा ग्रामीणों एवं परिवार की नजर में मृत है. पुलिस महकमा भी सैद्धांतिक रूप से उसे मरा समझ रही थी. लेकिन वह रमेश रजक बनकर पटना के ग्रीन नर्सरी और मगध निर्माण टाइल्स दुकान से लाखों रुपये के समान की ठगी कर ली.
बता दें कि रुपये मांगने पर व्यवसायी को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली. धमकी मिलने के बाद व्यवसायी ने इसकी शिकायत परस बिगहा थाने की पुलिस से की. पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद आज मंगलवार को एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा के घर पर पुलिस ने छापेमारी की जहां से लाखों रुपये की ठगी के नर्सरी,टाइल्स,सरिया एवं सीमेंट बरामद किये गए है. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही पप्पु शर्मा घर छोड़ फरार हो गया. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि गत 3 जुलाई को महाकालेश्वर मठ के नाम पर पटना से 26 लाख रुपए के समान मंगवाया. व्यवसायी ने बताया कि लाखों रुपये का माल देने से पहले उसके घर का विजिट किया जिसके बाद उसका घर देख कर 26 लाख रुपये का सामान भेज दिया.
15 दिनों बाद जब कारोबारियों के द्वारा पैसे की मांग की गई तो पप्पू शर्मा के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. जिसके बाद कारोबारी ने पुलिस से संपर्क साधा और घटना के संबंध में जानकारी देते हुए लिखित आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ आज सेंधवा गांव में छापेमारी की है. जहां से ठगी कर लिए गए लाखों का सामान को पुलिस ने बरामद कर किया है. वही छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके घर से चार बंधुआ मजदूरों को भी मुक्त कराया है. मजदूर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हमलोगों से जबरन काम लिया जा रहा था. पैसा मांगने पर कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा के द्वारा मजदूरों के साथ काफी क्रूरता के साथ अक्सर मारपीट भी किया जाता था.
इधर एसडीपीओ ने बताया कि परस बिगहा थाने में एक ठगी का मामला दर्ज हुआ था. दर्ज कांड के अनुसंधान के बाद आज छापेमारी की गई जहां से लाखों रुपये की ठगी के समान को बरामद किया गया है. हालांकि अभी कार्रवाई चल रही है. इधर इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले में यह फिर से चर्चा जोर पकड़ ली है कि क्या सच में पप्पू शर्मा जिंदा है या वह नाम व ठिकाना बदलकर पुलिस की नजरों में धूल झोंक रहा है.
इनपुट- मुकेश कुमार
ये भी पढ़िए- Relationship Tips: बेजान पड़ी लाइफ में लव और रोमांस की डालें चाशनी, फिर देखिए जिंदगी में कैसे घुलती है मिठास