Bihar Teacher Salary : सैलरी में 2400 रुपये का ग्रेड वेतन, 2800 रुपये का मूल वेतन, एचआरए, महंगाई भत्ता और मेडिकल अलाउंस शामिल होते हैं. उच्चकक्षा के शिक्षकों की सैलरी भी उच्च होती है. (9वीं से 10वीं तक) के शिक्षकों को 34,800 रुपये से अधिक मिलते हैं, जिसमें 2800 रुपये का ग्रेड पे से 9300 रुपये तक का वेतन शामिल है.
Trending Photos
Bihar Teacher Salary : बिहार में नए शिक्षकों की सैलरी के बारे में बड़ी चर्चा हो रही है. पहले फेज में 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी चयनित हो गए हैं और उन्हें ज्वाइनिंग लेटर भी मिल गया है. अब लोग जानना चाहते हैं कि इन नवनियुक्त शिक्षकों की सैलरी कितनी होगी. शिक्षकों की सैलरी विभिन्न कक्षाओं के लिए अलग-अलग होती है. प्रारंभिक कक्षाओं (पहली से 5वीं तक) के शिक्षकों का वेतन 40,000 रुपये से अधिक होता है. इसमें 2400 रुपये का ग्रेड वेतन, 2500 रुपये का मूल वेतन, हाउस रेंट अलाउंस, महंगाई भत्ता, और मेडिकल अलाउंस शामिल होते हैं.
बिहार में नए शिक्षकों की सैलरी को लेकर बता दें कि मध्यकक्षा के शिक्षकों की सैलरी भी बढ़ती है. (6ठी से 8वीं तक) के शिक्षकों को 49,000 रुपये से अधिक मिलते हैं. उनकी सैलरी में 2400 रुपये का ग्रेड वेतन, 2800 रुपये का मूल वेतन, एचआरए, महंगाई भत्ता और मेडिकल अलाउंस शामिल होते हैं. उच्चकक्षा के शिक्षकों की सैलरी भी उच्च होती है. (9वीं से 10वीं तक) के शिक्षकों को 34,800 रुपये से अधिक मिलते हैं, जिसमें 2800 रुपये का ग्रेड पे से 9300 रुपये तक का वेतन शामिल है. इसके अलावा एचआरए, डीए और मेडिकल अलाउंस भी मिलते हैं.
साथ ही बता दें कि अंत में 11वीं और 12वीं के शिक्षकों का वेतन काफी अच्छा होता है. उनकी सैलरी में मूल वेतन 32,000 रुपये, ग्रेड पे 3600 रुपये और अन्य भत्ते जोड़कर 51,000 रुपये से अधिक होता है. यहां भी एचआरए, डीए और मेडिकल अलाउंस शामिल होते हैं. इस तरह बिहार में शिक्षकों को उनके अनुसार सैलरी मिलती है और यह सैलरी विभिन्न प्रकार के भत्तों के साथ होती है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
ये भी पढ़िए- Laung Ke Fayde : पुरुषों के लिए रामबाण है घर में रखा यह मसाला, गजब का बढ़ेगा स्टैमिना