स्टेशन पर यात्री से छीनकर भाग रहे थे मोबाइल, रेल थाने की पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1397086

स्टेशन पर यात्री से छीनकर भाग रहे थे मोबाइल, रेल थाने की पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार

 पीजी रेल खंड पर मोबाइल छीनने की घटना लगातार बढ़ रही थी जिससे यात्री भी काफी भयभीत थे. मोबाइल छिनतई की शिकायत रेल थाने के पुलिस को लगातार मिल रही थी इसी के देखते हुए पुलिस भी काफी चौकस थी

स्टेशन पर यात्री से छीनकर भाग रहे थे मोबाइल, रेल थाने की पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार

पटना: गया-पटना रेलखंड पर दो अलग-अलग स्टेशनों पर यात्री से मोबाइल छीन कर भाग रहे दो चोर को रेल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि टेहटा स्टेशन से एक यात्री का मोबाइल छीन कर अखिल कविता नामक व्यक्ति चोर भाग रहा था तभी पुलिस ने उसे पीछा कर गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरी घटना मखदुमपुर स्टेशन की है. जहां से जितेंद्र मांझी नामक व्यक्ति एक यात्री का मोबाइल छीन कर भाग रहा था पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा. दोनों चोर को पुलिस रेल थाने ले आयी है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है. 

चोरों से हो रही है पूछताछ
बताते चलें कि पीजी रेल खंड पर मोबाइल छीनने की घटना लगातार बढ़ रही थी जिससे यात्री भी काफी भयभीत थे. मोबाइल छिनतई की शिकायत रेल थाने के पुलिस को लगातार मिल रही थी इसी के देखते हुए पुलिस भी काफी चौकस थी. जीआरपी के एसआई ने बताया कि पकड़े गए दोनो पर मोबाइल चोरी करने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो पकड़े गए दोनों चोर से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इसके गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं.

बेगूसराय में घर के आगे उड़ाई बाइक
वहीं बेगूसराय में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर के सामने खड़ी एक मोटरसाइकिल चुरा ली और मौके से फरार हो गए. हालांकि चोरी की करतूत वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी की है. प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले अंगेश कुमार ने बताया कि घर के सामने तकरीबन 2:00 बजे रात में अपना मोटरसाइकिल लगा कर रखे थे. जब सुबह घर से निकल कर देखे तो उस जगह से मोटरसाइकिल गायब मिला. आसपास के बलों में काफी खोजबीन किए लेकिन कोई अता-पता नहीं चला सका. फिर बाद में वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया तो उस फुटेज में रात के अंधेरे में एक चोर आया और मोटरसाइकिल चोरी कर चलता बना. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट- मुकेश कुमार

यह भी पढ़िएः Bihar News : कटिहार में नाव पलटने से दस लोग नदी में डूबे, दो महिलाओं का मिला शव

Trending news