IAS Kaise Bane: 12 वीं की पढ़ाई के बाद हर किसी की इच्छा होती है वो आईएएस अधिकारी बने. आईएएस बनने के लिए कई युवा तैयारी के लिए बिहार को छोड़कर हैदराबाद, पुणे और दिल्ली समेत कई राज्यों में निकल आते है. बिहार में वर्तमान की बात की जाए तो अब तक 452 आईएस अधिकारी हैं.
Trending Photos
पटना: UPSC Exam: देश के युवा इन दिनों आईएएस बनने की दौड़ में जुट गए है. हर किसी की इच्छा है कि वो डीएम बने और देश की सेवा करें. इस सेवा के लिये देश भर से युवा upsc की तैयारी करते है. क्या आपको पता है बिहार का कटिहार एक ऐसा जिला है जो देश में सबसे ज्यादा आईएएस तैयार करता है. आइए देखते है अधिकारियों की सूची.
अगर देश की बात की जाए तो बिहार एक ऐसा राज्य है जहां से सबसे ज्यादा आईएएस तैयार होते हैं. बिहार में पढ़ाई को लेकर युवाओं में एक अलग ही ललक है. 12 वीं की पढ़ाई के बाद हर किसी की इच्छा होती है वो आईएएस अधिकारी बने. आईएएस बनने के लिए कई युवा तैयारी के लिए बिहार को छोड़कर हैदराबाद, पुणे और दिल्ली समेत कई राज्यों में निकल आते है. बिहार में वर्तमान की बात की जाए तो अब तक 452 आईएएस अधिकारी हैं. यह राज्य भारत के अंदर आईएएस बनाने की श्रेणी में दूसरे स्थान पर आता है. साथ ही बता दें कि कटिहार जिले में रहने वाले शुभम कुमार ने साल 2020 में यूपीएससी AIR-1 हासिल किया है. इस साल इन्होंने पूरा देश टॉप किया था.
पहले स्थान की बात करें तो भारत के अंदर उत्तर प्रदेश एक ऐसा स्थान है जो सबसे ज्यादा आईएएस अधिकारी देता है. प्रथम स्थान पर आने का मुख्य कारण यहां की जनसंख्या भी है. उत्तर प्रदेश में कई शहर ऐसे है जहां सबसे अच्छी कोचिंग दी जाती है. युवा गांव और कसबों से निकलकर इनकी पढ़ाई करते हैं. इसके अलावा बता दें कि बिहार के अंदर कटिहार एक ऐसा जिला है जो यूपीएससी में टॉपर देने का काम करता है. साल 2020 में शुभम कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया था.
एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि देश के 4925 आईएएस अधिकारियों में से 462 ब्यूरोक्रेट्स बिहार से थे. साथ ही बता दें कि 1997 से 2006 के बीच देश में 1588 आईएएस अधिकारी चुने जा चुके है. इनमें से बिहार के अंदर से 108 आईएएस अधिकारी चुने गए.
ये भी पढ़िए- Bihar Politics: पहले चुनाव में लालू को मिली थी हार, फिर गाढ़े सफलता के झंडे, जानें CM बनने की रोचक कहानी