Jharkhand Board Exams 2024: 10वीं और 12वीं परीक्षा का जारी हुआ शेड्यूल, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1970364

Jharkhand Board Exams 2024: 10वीं और 12वीं परीक्षा का जारी हुआ शेड्यूल, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा

Jharkhand Board Exams 2024: मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1:05 बजे तक होगी, जबकि इंटर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 28 फरवरी से 11 मार्च 2024 के बीच होंगी और लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 जनवरी 2024 को जारी होंगे.

Jharkhand Board Exams 2024: 10वीं और 12वीं परीक्षा का जारी हुआ शेड्यूल, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा

Jharkhand Board Class 10 & 12 Exams 2024 Schedule Out: झारखंड बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दी है. इस साल की जेएसी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि परीक्षा कब से कब तक होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - jac.jharkhand.gov.in/jac. यहां से आप टाइम टेबल देख सकते हैं.

बता दें कि परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होगी और 26 फरवरी 2024 तक चलेगी. मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1:05 बजे तक होगी, जबकि इंटर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 28 फरवरी से 11 मार्च 2024 के बीच होंगी और लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 जनवरी 2024 को जारी होंगे.

इसके अलावा बता दें कि इंडियन एयरफोर्स ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए नोटिस जारी किया है. इस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस देख सकते हैं. एफकैट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर 2023 से शुरू होगा और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2023 है. यह एक महत्वपूर्ण मौका है इंडियन एयरफोर्स में शामिल होने के लिए. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए.

ये भी पढ़िए- IND vs AUS Final: 1983 के वर्ल्ड कप में कपिल देव की टीम की तरह क्या करिश्मा कर पाएगी रोहित की टीम!

Trending news