Holi 2023: होलिका दहन पर भूलकर भी न करें ये काम, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1593278

Holi 2023: होलिका दहन पर भूलकर भी न करें ये काम, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी

Holi 2023: होली का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस साल होलिका दहन का पर्व 7 मार्च मंगलवार को मनाया जाएगा. होली का धार्मिक महत्व भी होता है. होली फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस दिन होलिका दहन किया जाता है

Holi 2023: होलिका दहन पर भूलकर भी न करें ये काम, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी

पटनाः Holi 2023: होली का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस साल होलिका दहन का पर्व 7 मार्च मंगलवार को मनाया जाएगा. होली का धार्मिक महत्व भी होता है. होली फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस दिन होलिका दहन किया जाता है और होलिका दहन के एक दिन बाद रंगों की होली खेली जाती है. वहीं होली के दिन कई कार्यों को करने की मनाई होती है. कुछ ऐसे कार्य होते है जो होली पर करने से आपको अशुभ फल देते हैं. तो भूलकर भी नीचे दिए हुए कार्य न करें.  

आग में सेंक लें फसल
वहीं होलिका दहन करने के बाद होलिका को अर्घ्य अर्पित करें. इस बात का खास ध्यान रखें कि, होलिका दहन शुभ मुहूर्त में ही करें. यदि मुमकिन हो तो होलिका दहन की अग्नि किसी बड़े बुजुर्ग से ही प्रज्वलित करें. 

होलिका दहन के दिन भूलकर भी न करें ये काम

- होलिका दहन के दिन सफेद भोजन खाने से बचें.

- होलिका दहन की पूजा में हमेशा सिर ढक कर ही शामिल हों. 

- नव विवाहित महिलाओं, स्त्रियों को होलिका दहन नहीं देखना चाहिए. 

- इसके अलावा होलिका दहन के दिन किसी प्रकार का शुभ और मांगलिक काम भी नहीं करना चाहिए.

- होलिका दहन कभी भी अपनी सास या बहू के साथ न देखें. 

- होलिका दहन के दिन किसी भी शांत और सन्नाटे वाली जगह जिसे श्मशान आती जाने से बचें. 

- वहीं इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि, होलिका दहन के दिन बहुत से लोग तांत्रिक क्रियाएं करते हैं. 

- ऐसे में इस दिन आत्माएं सक्रिय होती हैं जिससे आपके जीवन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- Holika Dahan Upay: होली से ठीक पहले कर लें ये एक उपाय, फिर देखिए कैसे होगी तरक्की

Trending news