Happy Maha Ashtami 2023 Wishes: दुर्गाष्टमी पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश, होगी मां की विशेष कृपा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1629741

Happy Maha Ashtami 2023 Wishes: दुर्गाष्टमी पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश, होगी मां की विशेष कृपा

Happy Maha Ashtami 2023 Wishes: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) के आठवें दिन दुर्गा अष्टमी मनाई जाती है. सनातन धर्म में इस दिन को बहुत महत्व दिया जाता है. दुर्गाष्टमी को धूमधाम से मनाया जाता है. दुर्गाष्टमी के दिन मां महागौरी और नवमी पर मां सिद्धिदात्री का पूजन होता है

Happy Maha Ashtami 2023 Wishes: दुर्गाष्टमी पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश, होगी मां की विशेष कृपा

पटनाः Happy Maha Ashtami 2023 Wishes: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) के आठवें दिन दुर्गा अष्टमी मनाई जाती है. सनातन धर्म में इस दिन को बहुत महत्व दिया जाता है. दुर्गाष्टमी को धूमधाम से मनाया जाता है. दुर्गाष्टमी के दिन मां महागौरी और नवमी पर मां सिद्धिदात्री का पूजन होता है. कहा जाता है कि माता महागौरी ने कड़ी तपस्या कर गौरवर्ण को प्राप्त किया था. जिसके बाद महागौरी के नाम से विख्यात हुई थी. इस खास दिन और खास बनाने के लिए आप फेसबुक, व्हाट्सएप पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं, संदेश, एसएमएस, बधाई, फोटो और वॉलपेपर भेजकर दुर्गा अष्टमी पावन पर्व की बधाई दे सकते हैं.  

सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते ।
दुर्गा अष्टमी 2023 की शुभकामनाएं

कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार
आपके लिए शुभ हो नवरात्रि का त्योहार
मेरी ओर से महाष्टमी की शुभकामनाएं करें स्वीकार
Happy Durga Ashtami 2023

देवी सरस्वती का हाथ हो माँ गौरी का साथ हो,
भगवान गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
दुर्गा अष्टमी 2023 की बधाई. 

नव दीप जले
नव फूल खिले
रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले
इस दुर्गा अष्टमी आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहे
दुर्गा अष्टमी 2023 की शुभकामनाएं

मां भरती झोली खाली
मां अम्बे वैष्णो वाली
मां संकट हरने वाली
मां विपदा मिटाने वाली
मां के सभी भक्तो को
दुर्गा अष्टमी 2023 की शुभकामनाएं

क्या है पापी, क्या है घमंडी
मां के दर पर सब शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी हैं जाते
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक बधाई!!

कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार
आपको मिले सुख-संपत्ति अपार
मेरी ओर से दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं करें स्वीकार
Happy Durga Ashtami

पग-पग में फूल खिले
खुशियां सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है दुर्गा अष्टमी की शुभकामना
Happy Durga Ashtami

लाल रंग की चुनरी से
सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ संसार
माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो आपको
"दुर्गा अष्टमी का त्योहार"

यह भी पढ़ें- Navratri 2023 Kanya Pujan: कन्या पूजन में भूलकर भी न करें ये गलती, निष्फल हो सकता है 9 दिन का व्रत

 

Trending news