Chhath Puja 2024: छठ पूजा में दिल्ली से बिहार आने वाले यात्रियों की भीड़ दिल्ली के स्टेशनों पर देखने को मिल रही है. वहीं ट्रेन लेट से चलने के कारण लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है.
Trending Photos
पटना: छठ पूजा को लेकर दिल्ली से बिहार आने वाले लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. सभी लोग छठ पर्व पर बिहार जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए गए हैं और स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है लेकिन स्टेशनों पर भीड़ बहुत ज्यादा नजर आ रही रही है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए दो पंडाल बनाए गए हैं ताकि लोग वहां पर बैठ कर अपनी ट्रेन के आने का इंतजार कर सकें.
एक पंडाल मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों के पास बना है. इसमें जनरल टिकट के लिए 9 काउंटर बनाए गए हैं. लोगों की मदद के लिए दो हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं. रेलवे थाने के बाहर बने पंडाल में आधा दर्जन ATVM मशीन लगाई गई हैं ताकि लोग खुद भी टिकट ले सकें. हालांकि, उनकी मदद के लिए वहां पर स्टाफ मौजूद है.
वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाएं की बात करें तो वहीं एक पंडाल बनाया गया है जहां पहुंचकर लो टिकट काउंटर से टिकट ले सकते हैं. इसके अलावा रेल सेवक और आरपीएफ के जवान भी लगाए हैं. जो कम पढ़े लिखे हैं उनकी मदद भी की जा रही है. अलग से इंक्वायरी काउंटर भी बनाया गया है. दिल्ली से पूर्वी भारत की तरफ कल 70 से ज्यादा ट्रेन अलग से चलाई गई, है. वहीं रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पूरी व्यवस्था है टेक्नोलॉजी और मेन पावर से सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है. आरपीएफ की संख्या 30 से 40% बढ़ाई गई है, महिला आरपीएफ कर्मियों की संख्या उसमें ज्यादा रखी गई है, सीसीटीवी कैमरे भी पिछली बार से 40% बढ़ा दिए गए हैं.
लेकिन ट्रेन लेट होने की वजह से लोग परेशान दिखे. बिहार के आरा जाने वाले एक युवक ने बताया कि उनकी ट्रेन 11:30 बजे की है लेकिन 4 बज गए है अभी तक ट्रेन नहीं पहुंची है. बिहार के दानापुर जाने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी ट्रेन भी लेट हैं जिससे उनको काफी परेशानी हो रही है. पटना जाने वाले व्यक्ति ने भी बताया कि उनकी ट्रेन भी लेट हैं 10:30 बजे से वह इंतजार कर रहे हैं.
इनपुट- वरुण भसीन और देवेश कुमार की रिपोर्ट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!