BPSC Protest: बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने को लेकर हो रहे मांग के बीच अभ्यर्थियों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात की.
Trending Photos
पटना: बिहार में बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार 13 दिनों से पटना की सड़कों पर धरना दे रहे हैं. इस बीच बीपीएससी अभ्यर्थियों के एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात कर 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा के संदर्भ में मांग-पत्र समर्पित किया है. जिसके बाद मुख्य सचिव ने अभ्यर्थियों की इन मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
अभ्यर्थियों ने मांग पत्र में पूरी प्रारम्भिक परीक्षा को रद्द करने को कहा है. वहीं परीक्षा में अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच कराने को लेकर भी मांग की गई है. इसके अलावा अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने को कहा गया है. साथ ही परीक्षार्थियों पर अत्यधिक बल प्रयोग करने में लिप्त कर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ साथ बीपीएससी तैयारी करने वाले दिवंगत सोनू कुमार के परिवार को मुआवजे देने की मांग की गई है. मांग-पत्र देने के दौरान पटना के बापू परीक्षा केन्द्र के अलावा कुछ अन्य परीक्षा केन्द्रों के संबंध में मुद्दे समर्पित किए हैं.
वहीं अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिए मांग पत्र के सभी बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया है कि उनके द्वारा समर्पित मांग-पत्र पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी. परीक्षार्थियों को यह भी सुझाव दिया गया है कि वे शांति बनाए रखें. बता दें कि रविवार को पटना में बीपीएससी परीक्षा रद्द की मांग के दौरान जमकर हंगामा हुआ था. पुलिस ने इस दौरान अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने के साथ साथ ठंड में वाटर कैनन से पानी भी फेंका था. जिसको लेकर खूब विवाद हो रहा है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!