वोटिंग के दौरान आपस में भिड़े प्रत्याशी, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति को किया नियंत्रित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1491241

वोटिंग के दौरान आपस में भिड़े प्रत्याशी, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति को किया नियंत्रित

नवादा में नगर परिषद नवादा के बुधौल गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय  मतदान केंद्र के पास प्रत्याशी व उनके समर्थकों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान देखते ही देखते रोड़ेबाजी भी शुरू हो गई, जिसमें कई लोगों को चोटें आई.

 (फाइल फोटो)

Nawada: नवादा में नगर परिषद नवादा के बुधौल गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय  मतदान केंद्र के पास प्रत्याशी व उनके समर्थकों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान देखते ही देखते रोड़ेबाजी भी शुरू हो गई, जिसमें कई लोगों को चोटें आई. सूचना के बाद एसडीएम उमेश कुमार भारती सहित अन्य अधिकारी दलबल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. 

पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार

इस मौके से पुलिस ने दो प्रत्याशी समेत दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए जाने वालों में प्रत्याशी मिथिलेश मिश्रा, उमेश हरि, प्रत्याशी सीता देवी के पति रंजीत चौहान प्रमुख रूप से शामिल हैं. इनके अलावा धनंजय कुमार, कमलेश यादव, गोरेलाल कुमार, रामनाथ साह,अविनाश कुमार, मनीष कुमार, राजकमल, अखिलेश कुमार, दीपक कुमार, रवि कुमार को भी हिरासत में लिया गया.  

जानकारी के अनुसार एक प्रत्याशी के समर्थक बोगस वोटिंग का प्रयास कर रहे थे, जिसका विरोध किया गया. इसी को लेकर बात बिगड़ गई और घटना रोड़ेबाजी तक पहुंच गई.  रोड़ेबाजी में पिंटू कुमार पिता विशुनदेव यादव सहित कई लोग चोटिल हुए.  इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारी पुलिस बल के साथ बूथ पर पहुंच गए और हालात पर काबू पाया. सदर एसडीएम ने बताया कि मतदान केंद्र के बाहर आपस में विवाद हुआ. बूथ पूरी तरह सुरक्षित है. मतदान में किसी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं आया. स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है.

 

Trending news