UPSC 2022 Topper: बक्सर की रहने वाली गरिमा पिछले कई दिनों से यूपीएससी की तैयारी कर रही रही थी. मंगलवार को इनकी मेहनत रंग लाई. उन्होंने यूपीएससी में देश के अंदर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इन्होंने अपनी मेहनत के बल पर बिहार का नाम रोशन किया है.
Trending Photos
पटना: UPSC 2022 Topper: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार दोपहर जारी कर दिया है. इसके अलावा आयोग ने सीएसई 2022 के टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी है. बिहार के बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. गरिया के टॉपर आने के बाद उनके घर पर बधाई देने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों की भीड़ जुट गई है. यूपीएससी में दूसरा स्थान आने से सभी घर वाले काफी खुश है.
बक्सर की रहने वाली गरिमा पिछले कई दिनों से यूपीएससी की तैयारी कर रही रही थी. मंगलवार को इनकी मेहनत रंग लाई. उन्होंने यूपीएससी में देश के अंदर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इन्होंने अपनी मेहनत के बल पर बिहार का नाम रोशन किया है. गरिमा के टॉपर आने की खुशी में लोग उनके घर पर मिठाई लेकर बधाई देने के लिए आ रहे हैं. पूरा परिवार काफी खुश है.
इसके अलावा बता दें कि आयोग ने मंगलवार को लिस्ट जारी की है. सिविल सेवा परीक्षा 2022 में इशिता किशोर ने पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं, गरिमा लोहिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. साथ ही बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट में शीर्ष पांच में चार लड़कियां हैं. इनमें इशिता किशोर फर्स्ट, गरिमा लोहिया सेकेंड, उमा हरति एन थर्ड और स्मृति मिश्रा को फोर्थ रैंक मिला है.
इसके अलावा बता दें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और केंद्रीय सेवा समूह 'ए' और समूह 'बी' शामिल हैं. दूसरी तरफ, सफल घोषित कुल उम्मीदवारों में 345 जनरल कटेगरी के हैं, जबकि 99 EWS, 263 OBC, 154 SC और 172 SC कटेगरी के हैं। इसके अतिरिक्त, 178 उम्मीदवारों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है.
आयोग के अनुसार बता दें कि UPSC CSE की प्रीलिम्स परीक्षा 5 जून 2022 को आयोजित की थी. साथ ही इसका परिणाम 22 जून को जारी किया गया था. प्रीलिम्स में सफल अभ्यर्थी 16 से 25 सितंबर तक आयोजित मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, इसमें से 6 दिसंबर को परिणाम घोषित हुए थे. इसके अलावा बता दें कि साक्षात्कार 18 मई को समाप्त हुआ था.
ये भी पढ़िए- Vaishali: श्रम संसाधन विभाग का कार्यक्रम बना राजनीतिक अखाड़ा, आपस में भिड़े मंत्री और विधायक