Madhya Pradesh Bus Accident: बस और ट्रक की यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बस में कुल 100 से अधिक यात्री सवार थे और मृतकों में से ज्यादातर यूपी और बिहार के रहने वाले थे.
Trending Photos
भोपाल: Madhya Pradesh Bus Accident: मध्य प्रदेश के रीवां में बड़ा हादसा सामने आया है. भीषण सड़क हादसे में बस और ट्रक समेत तीन वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में जिसमें 14 लोगों की जान चली गई. शनिवार तड़के हुए इस दर्दनाक हादसे में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं. मरने वाले सभी 14 लोग यूपी और बिहार से थे जो दिवाली और छठ के मौके पर घर जा रहे थे. ऐसे में त्योहार के ऐन मौके पर 14 घरों के दीपक बुझ गए.
बस में सवार 12 लोगों की तुरंत मौत
बताया गया कि बस और ट्रक की यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बस में कुल 100 से अधिक यात्री सवार थे और मृतकों में से ज्यादातर यूपी और बिहार के रहने वाले थे. इस हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. रीवा के सुहागी पहाड़ी के पास हादसा हुआ है. बस जैसे ही सोहागी पहाड़ के समीप पहुंची तभी बस के आगे जा रहे ट्रक की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. इस दौरान अनियंत्रित होकर बस भी ट्रक के पीछे से भिड़ गई और पलट गई. जिस वाहन की ट्रक से भिड़ंत हुई थी, उसका ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से लापता है. घटना के बाद से पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.
कई लोगों के हाथ-पैर कटे
मृतकों में जो लोग केबिन और फ्रंट सीट पर बैठे थे, उनकी मौतें हुई हैं. इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. बताया जा रहा है कि तीन गाड़ियां आपस में टकराई थीं और अब तक 14 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. यह बस हैदराबाद से लखनऊ जा रही थी. हादसा क्यों हुआ, इसके बारे में जानकारी क न लग पाने की वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद कई लोग बस में फंस गए, मगर पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी से उन्हें बाहर निकाला गया. ऐसे कई लोग हैं, जिनके हाथ-पैर इस हादसे में कट गए हैं. फिलहाल, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़िएः Petrol Diesel Price today : पटना में पेट्रोल और डीजल के दाम में आज फिर हुआ उतार-चढ़ाव, देखे लेटेस्ट रेट लिस्ट