Sushil Modi Budget 2023: बुधवार को बजट पर तेजस्वी और जदयू की प्रतिक्रिया आने के बाद सुशील मोदी ने उन पर निशाना साधा. बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि 'विपक्षी सोच की सुई विशेष राज्य की मांग पर अटक गई है
Trending Photos
पटनाः Sushil Modi Budget 2023: केंद्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट की घोषणा की. इसके बाद से विपक्षी दल लगातार बजट में खामियां बताने में जुटे हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के ललन सिंह के बयान आने के बाद विजय सिन्हा ने इन पर पलटवार किया है. वहीं इसके बाद भाजपा राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने भी दोनों दलों के नेताओं पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा कि विपक्ष को बजट के बड़े-बड़े फायदे नहीं दिखते, उनकी सुई विशेष राज्य की मांग पर ही अटक कर रह गई है.
बजट के गिनाए फायदे
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को बजट पर तेजस्वी और जदयू की प्रतिक्रिया आने के बाद सुशील मोदी ने उन पर निशाना साधा. बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि 'विपक्षी सोच की सुई विशेष राज्य की मांग पर अटक गई है, इसलिए बजट से मिले बड़े-बड़े फायदे भी उसे दिखाई नहीं पड़ते. विशेष राज्य की मांग तो यूपीए के जमाने में खारिज हो चुकी है.'कहा कि 'बजट का लाभ बिहार जैसे गरीब राज्यों को मिलेगा. इस बजट से बिहार को केंद्रीय करों के हिस्से के रूप में एक लाख सात हजार करोड़ रुपये मिलेंगे. पिछले वर्ष की तुलना में यह राशि 25,101 करोड़ रुपये अधिक होगी. वहीं, आजादी के बाद पहली बार रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है.'
बुजु्र्गों-महिलाओं को लाभ
उन्होंने बजट के फायदे बताते हुए कहा कि 'वित्त मंत्री ने बुजुर्गो, महिलाओं और मध्यम वर्ग के लिए कई घोषणाएं की हैं.आयकर छूट की सीमा बढाकर सात लाख रुपये और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधि जमा की सीमा 15 लाख से बढा कर 20 लाख की गई. महिलाओं को दो साल के लिए दो लाख रुपये जमा करने पर अब 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.'