Bihar Weather Update: भीषण गर्मी का तांडव! 13 जिलों में अलर्ट जारी, जल्द होगी बारिश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2292476

Bihar Weather Update: भीषण गर्मी का तांडव! 13 जिलों में अलर्ट जारी, जल्द होगी बारिश

Bihar Weather Update 14 June: बिहार में गर्मी का सितम जारी है. सीमांचल के इलाके को छोड़कर पूरे बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान है. बीते दिन गुरुवार को बक्सर देश का सबसे गर्म स्थान रहा. जहां का तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

भीषण गर्मी का तांडव! 13 जिलों में अलर्ट जारी, जल्द होगी बारिश

पटनाः Bihar Weather Update 14 June: बिहार में गर्मी का सितम जारी है. सीमांचल के इलाके को छोड़कर पूरे बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान है. बीते दिन गुरुवार को बक्सर देश का सबसे गर्म स्थान रहा. जहां का तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बिहार के 18 जिलों का तापमान 40 के पार पहुंच गया है. 

राज्य के 13 जिलों में के लिए अलर्ट जारी
बिहार के 13 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इनमें बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. भोजपुर, अरवल, गया, सारण, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, सिवान और वैशाली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अगले 48 घंटे तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. उसके बाद बिहार के कई हिस्सों में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं 16 से 19 जून तक प्रदेश के सभी भागों में गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

अलर्ट मोड पर सभी अस्पताल 
वहीं बांका में 10 दिनों से भीषण गर्मी में हीट वेव को देखते हुए जिला प्रशासन का ओर से सरकार ने निर्देशानुसार जिले के सभी अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है. सभी अस्पतालों में मरीज को सरकार की ओर से अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. अस्पतालों में हीटवेव वार्ड बनाया गया है. जहां हर सुविधा लेंस है. दवा, डॉक्टर, ऑक्सीजन और एसी की भी सुविधाएं दी गई है. ताकि हीटवेव के रोगी को कोई परेशानी ना हो सके. गर्मी को देखते हुए सभी प्रखंड में  पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है. जिला पदाधिकारी बांका के निर्देश पर खराब पड़े पेयजल स्रोतों को दुरुस्त किया जा रहा है.

बांका जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी, बांका श्री अंशुल कुमार द्वारा प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित विभागों से बैठक की जा रही है. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों में पेयजल आपूर्ति हेतु चापाकल मरम्मति, नल-जल योजना मरम्मत और विद्युत आपूर्ति करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है और कार्य में आ रही समस्याओं का भी निदान किया जा रहा है. पेयजल आपूर्ति हेतु आपातकालीन संचालन केंद्र में प्राप्त शिकायत, जिला पदाधिकारी को प्राप्त आवेदन और अन्य माध्यमों से प्राप्त समस्याओं का निरंतर निष्पादन किया जा रहा है. जहां पेयजल का घोर अभाव है. वहां पर टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.
इनपुट- पटना से सनी कुमार, बांका से बीरेंद्र कुमार सिन्हा की रिपोर्ट 

यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: बंद कमरे में दारोगा ने की ऐसी करतूत, अचानक पत्नी ने मारा छापा, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

Trending news