लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने सोमवार को ऐसी तस्वीर शेयर की जो जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अपने कमेंट भी दे रहे हैं.
Trending Photos
पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार को बदले-बदले अंदाज में नजर आए. आमतौर पर सफेद कुर्ता-पायजामा पहने दिखने वाले तेजस्वी यादव अचानक से पीले रंग के कपड़ों में दिखे. तेजस्वी यादव पर चढ़े पीले रंग के खुमार को देखकर हर कोई चौंक गया. हालांकि, उन्होंने पीले रंगा का कपड़ा क्यों पहना इसकी भी वजह बताई.
दरअसल, नवरात्र के महाअष्टमी के दिन तेजस्वी यादव ने पूजा करने के लिए पीला वस्त्र धारण किया था. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट भी किया और लिखा, 'नवरात्रि के पावन अवसर पर आवास परिसर स्थित मंदिर में प्रार्थना कर प्रदेश में सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली के लिए कामना की. आराधना-उपासना में आस्था-श्रद्धा के अलावा प्रकृति का आदर और सम्मान निहित है. भारतीय दर्शन ने प्रकृति को नारी शक्ति का प्रतीक भी माना है.'
तेजस्वी के बदले अंदाज को देखकर हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगा. एक यूजर ने लिखा 'जय माता दी' तो दूसरे लिखा, 'पंडित जी नीचे बैठे हुए हैं और यजमान ऊपर...वाह क्या श्रद्धा है.'
Pandit Ji niche baithe hue hai...
Aur yajmaan upar ... Wah kya sradhha hai— Ps mishra (@psmishraji) October 3, 2022
बिहार के डिप्टी की तस्वीर को अपना ट्विटर पर 6 हजार से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं. इससे पहले 26 सिंतबर को नवरात्रि की शुरुआत होने पर भी तेजस्वी यादव ने जनता को बधाई दी थी. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, सभी देशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! सतत श्रम, साहस, आस-विश्वास और सच्चे मन से प्रयत्न करते रहे, आप अवश्य लक्ष्य तक पहुंचेंगे.'
वहीं, नवरात्रि के पहले दिन तेज प्रताप यादव ने भी अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ घर में कलश स्थापना की और पूजा करते हुए तस्वीर थी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.