Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी की सदस्यता जाते ही कांग्रेस का सरेंडर! इस दिग्गज कांग्रेसी ने नीतीश कुमार को माना PM मैटेरियल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1640401

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी की सदस्यता जाते ही कांग्रेस का सरेंडर! इस दिग्गज कांग्रेसी ने नीतीश कुमार को माना PM मैटेरियल

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता जब से गई है कांग्रेस पार्टी को विपक्षी दलों का साथ मिला है. हमें उम्मीद है हम जिस मिशन को लेकर निकले हैं, वह पूरा होगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (File Photo)

Nitish Kumar PM Material: राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद लगता है कि अब कांग्रेस पार्टी ने पीएम पद को लेकर सरेंडर कर दिया है. यही कारण है कि बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह अब खुलेआम नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता रहे हैं. अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि नीतीश पूरी तरह से प्रधानमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार के पास एक लंबा प्रशासनिक अनुभव है और वह पीएम पद के लिए एक सुयोग्य उम्मीदवार हैं.'

 

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का एकमात्र लक्ष्य मोदी को सत्ता से बेदखल करने का है.' उन्होंने कहा, 'इसके लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा, 'जिस तरह से मोदी सरकार अपनी तानाशाही चला रही है, वक्त आ गया है उसका जवाब दिया जाए. सबसे पहले एकजुट होकर मोदी को सत्ता से बाहर करना होगा, उसके बाद इसका भी फैसला हो जाएगा.'

राहुल गांधी की सदस्यता जाने से सरेंडर!

राहुल गांधी की सदस्यता पर उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए उन पर कार्रवाई की है, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं. राहुल गांधी की सदस्यता जब से गई है कांग्रेस पार्टी को विपक्षी दलों का साथ मिला है. हमें उम्मीद है हम जिस मिशन को लेकर निकले हैं, वह पूरा होगा.' पीएम पद को लेकर उन्होंने नीतीश कुमार को बेहतर उम्मीदवार बताया. 

ये भी पढ़ें- MLA जीवेश मिश्रा को मार्शल ने टांगकर सदन से बाहर निकाला, बिहार हिंसा से अब तक के 10 बड़े अपडेट्स

'नीतीश कुमार प्रभावी नेता हैं'

उन्होंने कहा, 'किस स्टेट का लोग नहीं चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मेरे यहां का हो, बिहार के लोग भी यही चाह रहे हैं. यह अच्छी बात है. नीतीश कुमार प्रभावी नेता हैं, इसमें कहां किसी की दो राय हो सकती है. कांग्रेस का मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हूं, इस पर कांग्रेस का आलाकमान ही फैसला करती है. इस पर सोचने का समय अभी नहीं है.' उन्होंने कहा, '2024 में इसका उत्तर मिलेगा. 2024 में सभी लोग मिलजुल कर मोदी सरकार की विदाई करें और महागठबंधन की सरकार बनने पर ही इसका फैसला होगा.'

Trending news