प्रवीण कुमार की हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका ने रची थी घटना की साजिश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2517317

प्रवीण कुमार की हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका ने रची थी घटना की साजिश

नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा इलाके में 10 नवंबर को हुई दिल दहला देने वाली हत्या का पुलिस ने 5 दिनों के भीतर खुलासा कर दिया. इस मामले में मृतक प्रवीण कुमार की हत्या की साजिश उसकी प्रेमिका भवानी कुमारी और उसके एक अन्य प्रेमी सुधांशु कुमार ने रची थी.

प्रवीण कुमार की हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका ने रची थी घटना की साजिश

नवादा: नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा इलाके में 10 नवंबर को हुई दिल दहला देने वाली हत्या का पुलिस ने 5 दिनों के भीतर खुलासा कर दिया. इस मामले में मृतक प्रवीण कुमार की हत्या की साजिश उसकी प्रेमिका भवानी कुमारी और उसके एक अन्य प्रेमी सुधांशु कुमार ने रची थी. हत्या में भवानी के नाबालिग भाई ने भी उनका साथ दिया.

कैसे रची गई साजिश?
नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि प्रवीण कुमार रोह में कंप्यूटर क्लास चलाता था और लगभग तीन वर्षों से भवानी कुमारी के संपर्क में था. भवानी कुछ समय बाद नवादा के न्यू एरिया मोहल्ले में अपने छोटे भाई के साथ रहने लगी. वहीं, एक साल पहले उसकी दोस्ती सुधांशु कुमार से हुई, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई. जब सुधांशु को यह पता चला कि भवानी का प्रवीण से भी रिश्ता है, तो वह बेहद नाराज हुआ. प्रवीण के मोबाइल में भवानी और उसके साथ की कई निजी तस्वीरें और वीडियो देखकर सुधांशु को डर था कि प्रवीण भविष्य में इनका गलत इस्तेमाल कर सकता है. इसी आशंका ने सुधांशु को भवानी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रचने पर मजबूर कर दिया.

हत्या और जलाने की वारदात
बता दें कि 9 नवंबर को सुधांशु ने प्रवीण को व्हाट्सएप कॉल कर घर बुलाया. जब प्रवीण पहुंचा, तो पहले उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद उसकी लाश को खरीदी बीघा इलाके में ले जाकर बाइक समेत जला दिया गया, ताकि घटना को दुर्घटना का रूप दिया जा सके.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही नवादा पुलिस ने जांच शुरू की. तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर भवानी, सुधांशु और भवानी के नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

नवादा पुलिस की सराहना
नवादा एसपी अभिनव धीमान ने मामले को सुलझाने के लिए पुलिस टीम की प्रशंसा की. इस घटना ने समाज में आपसी विश्वास और रिश्तों में ईमानदारी के महत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Trending news