Vegetable Price Hike: झारखंड के खूंटी में सब्जी का दाम बढ़ने से लोगों की रसोई फींकी पड़ गई है. सब्जी के दाम बढ़ने पर सब्जी बाजार में भी भीड़ कम हो गई है. सब्जी के बढ़े दाम सुनकर लोग जहां किलो के भाव में सब्जियां खरीदते थे.
Trending Photos
खूंटीः Vegetable Price Hike: झारखंड के खूंटी में सब्जी का दाम बढ़ने से लोगों की रसोई फींकी पड़ गई है. सब्जी के दाम बढ़ने पर सब्जी बाजार में भी भीड़ कम हो गई है. सब्जी के बढ़े दाम सुनकर लोग जहां किलो के भाव में सब्जियां खरीदते थे. वहीं अब पावभर के अनुसार सब्जियां खरीद रहे हैं. महिलाएं अब रसोई में नाना प्रकार के व्यंजन बना नहीं रहे हैं. लोग एक या दो सब्जी से ही काम चला ले रहे हैं.
वहीं खूंटी के डेली मार्केट में सब्जी के भाव आसमान छूने लगा है. दो दिन पहले सब्जी का दाम कम था, लेकिन कल शाम से सब्जियां काफी महंगी हो गई है. वहां टमाटर 60 रुपये, भिन्डी 50 रुपये, लौक्की 40 रुपये, प्याज 50 रुपये, लहसुन 300 रुपये, मिर्चा 200 रुपये, आलू 40 रुपये, मूली 40 रुपये हो गया है. दुकान रंथि देवी ने बताया कि सब्जी की अपेक्षा बढ़ा हुआ है. हमलोग भी ज्यादा दाम में खरीदकर यहां लाते हैं तो वैसे ही बिक्री करना पड़ता है. 40 रुपये भिन्डी, कुचू 60 रुपये, शिमला मिर्च 40 रुपए पाव, मिर्चा 80 रुपए, आलू 40 रुपए बिक्री कर रहे हैं.
दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि आलू, प्याज, लौकी, मूली, लहसुन आदि सभी का दाम बढ़ा हुआ है. ग्राहक राखी कुमारी ने बताया कि खूंटी में सब्जी का दाम आसमान छू रहा है. कोई सब्जी 40 रुपए किलो यानी 10 रुपये पाव हो गया है. हम लोग पहले किलो के दाम से सब्जी खरीदते थे. लेकिन अब पाव के भाव खरीदना पड़ रहा है. पहले कई प्रकार की सब्जियां बनाते थे लेकिन अब एक दो सब्जी घर में बना लें तो काफी है. साजिद अंसारी ने बताया कि आलू, प्याज, मूली, भिंडी, मिर्च आदि खरीदे हैं. लेकिन बाजार में सब्जी का दाम बढ़ गया है.
इपुट-ब्रजेश कुमार
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: रुपौली विधानसभा उपचुनाव में चौतरफा घिरी राजद, 10 जुलाई को मतदान