Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2559853
photoDetails0hindi

Bihar News: रक्सौल में 3 करोड़ से ज्यादा के ई सिगरेट जब्त, दिल्ली-मुंबई में खपाने की थी तैयारी

Bihar News:  सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक के दिशा निर्देश में तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके परिणाम स्वरूप पिछले दिनोंसीमा शुल्क (निवारण) आयुक्तालय पटना के द्वारा लगातार बड़ी जब्तियां की जा रही है.

1/6

इतनी बड़ी जब्ती के लिए आयुक्त ने एकीकृत चेक पोस्ट(आईसीपी) एवं निवारण रक्सौल के अधिकारियों के कामयाबी को सराहा है. बता दें कि इ सिगरेट भारत में पूर्णतः प्रतिबंधित है. जो नेपाल के रास्ते भारत में चीन से तस्करी कर लाया जाता है. इस पूरे प्रकरण का अहम पहलू यह है कि एकीकृतचेकपोस्ट(आईसीपी) एवं निवारण रक्सौल के अधिकारियों ने प्राप्त गुप्तसूचना के आधार पर रक्सौल रेलवे स्टेशन से रविवार 15 दिसंबर को सुबह 8:40 बजे रक्सौल से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस के ब्रेकभान से भेजे जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की एक बड़े खेप की तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए जब्त कर लिया.

2/6

कुल 6598  ई-सिगरेटजब्त किए गए हैं जो चायनीज मूल के हैं. जब्त किए गए सिगरेट का मूल्य लगभग 2.7 करोड़ आंकी गई है.जब्ती के समय कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की गई जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया. जिसे सीमा शुल्क के अधिकारीयों के सूझबूझ एवं सीमा शुल्क के बड़े अधिकारिओं के समन्वय से शान्तिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया एवं इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया.

3/6

ऐसा माना जा रहा है कि ये असामाजिक तत्व तस्कर से सम्बन्ध रखने वाले व्यक्ति हो सकते हैं. यह कार्रवाई एकीकृत चेकपोस्ट(आईसीपी) एवं निवारण रक्सौल के सहायक आयुक्त बिनोद कुमार के नेतृत्व में संतोषकुमार, अधीक्षक जफ़र आलम, अधीक्षक रौशन कुमार, प्रमोद्कांत, बिमलकुमार, नीरज कुल्लू एवं मनीष तिवारी सभी निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीयों के द्वारा की गई.

4/6

फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि  ई-सिगरेट कहां से लाया गया और इसे कहां ले जाया जा रहा था. साथ ही इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं इसकी जांच भी जारी है. बता दें कि पिछले कुछ समय से सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं.

5/6

सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा. इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  डॉ यशोवर्धन पाठक ने बताया कि हाल के दिनों में आमलोगों में खासकर युवाओं में इसिगरेट का प्रचालन काफी बढ़ गया है. इसिगरेट  से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर दुष्परिणाम को देखते हुए भारत सरकार ने ई सिगरेट  को भारत में पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है.

6/6

बता दें कि दिल्ली मुंबई जैसे भारत के बड़े शहरों के नाईटक्लब आदि में नये साल की पार्टियों में इसिगरेट की मांग बढ़ जाती है. इसे देखते हुए सीमा शुल्क विभाग ने नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है एवं अधिकारियों को चौकस रहने को कहा गया है.