Motihari News: कल दरोगा को पीटा और आज चौकीदार से आरोपी को छुड़ाया, मोतिहारी में पुलिस का डर हुआ खत्म!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2497942

Motihari News: कल दरोगा को पीटा और आज चौकीदार से आरोपी को छुड़ाया, मोतिहारी में पुलिस का डर हुआ खत्म!

Motihari News: मोतिहारी में पुलिस पर हमला या सरकारी काम में बाधा डालने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब ग्रामीणों ने एक आरोपी को चौकीदार के कब्जे से मुक्त करके भगा दिया है.

चौकीदार से उलझे ग्रामीण

Motihari News: बिहार के मोतिहारी जिले में अपराधियों के दिल से पुलिस का डर खत्म होते नजर आ रहा है. पहाड़पुर के बाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भी पुलिस के साथ ग्रामीणों की  दबंगई की तस्वीर सामने आया है. पहाड़पुर में जहां पुलिस के दारोगा और होमगार्ड के सिपाही पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया था तो आज सुबह सुबह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बासमनपुर पंचायत के भावनीपुर में एक आरोपी को पकड़ने के दौरान चैकीदार के कब्जे से आरोपी को छुड़ाकर ग्रामीणों ने भगा दिया है. मुफ्फसिल थाना के कांड संख्या 451/24 के आरोपी शैलेन्द्र रॉय को आज गांव मे देखने के बाद मुफ्फसिल थाना के चौकीदार दिनेश रॉय ने पकड़ लिया था. चौकीदार के मदद में उसके पुत्र ने भी आरोपी शैलेन्द्र रॉय को पकड़ने में अपने चौकीदार पिता की मदद किया था. इस बीच कुछ ग्रामीणों ने आरोपी शैलेन्द्र रॉय को चौकीदार के कब्जे से छुड़ाकर आरोपी को भगा दिया.

आरोपी को काफी देर तक अपने कब्जे में बनाय रखने के लिए चौकीदार मश्क्कत करता रहा, लेकिन ग्रामीणों की संख्या ज्यादा होने की वजह से आरोपी को ग्रामीणों ने चौकीदार के कब्जे से मुक्त करके भगा दिया है. मोतिहारी में लगातार पुलिस पर हमला या सरकारी काम में बाधा के बढ़ते घटना को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर मोतिहारी पुलिस अब तक पुलिस पर हुए हमला के तमाम मामलों के आरोपियों पर सख्त कारवाई शुरू कर दिया है साथ ही पुलिस पर हमला मामले में कारवाई के बजाय शिथिलता बरतने वाले थानाध्यक्ष पर भी एसपी ने सख्त रूप अख्तियार किया है.

ये भी पढ़ें- व्यवसायी से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाले को पुलिस ने धरा, नेपाल तक था नेटवर्क

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि मोतिहारी पुलिस एक नए स्ट्रैटिजी को भी बना रही है कि आखिर बिहार में पुलिस पर हो रहे हमले को कैसे रोका जाय. चौकीदार के कब्जे से आरोपी को छुड़ाकर भगाने के मामले पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया है कि सरकारी काम मे बाधा पहुँचाने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कारवाई की जाएगी. मोतिहारी में गुण्डातत्वों के बढ़ते मनोबल को देखते हुए सख्त कारवाई की जरूरत भी है. पुलिस के इकबाल से ही इलाक़े में अमन चैन कायम होता है और अगर पुलिस या उसके अंग कहे जाने वाले चौकीदार के साथ दबंगई होगी तो ना सिर्फ पुलिस के इकबाल में कमी आएगी बल्कि आम लोगो की सुख शांति भी भंग होगा.

रिपोर्ट- पंकज कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news